PM मोदी का गुजरात दौरा, स्मृति वन मेमोरियल का करेंगे लोकार्पण, जानें विशेषताएं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 अगस्त को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 अगस्त को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
PM Modi

PM नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 अगस्त को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से साबरमती रिवर फ्रंट पर बने एक विराट टेंट में खादी उत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दूसरे दिन 28 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी राजभवन से निकल कर भुज जाएंगे और स्मृति वन का लोकार्पण करेंगे. स्मृति वन कई मायने में खास हैं...

स्मृति वन की विशेषताएं

Advertisment
  • 470 एकड़ में फैला है ये वन, 3 लाख पैड उगाए गए.
  • भूकंप में मारे गए लोगों को डिजिटल मशाल से श्रद्धांजलि.
  • रियल टाइम भूकंप अनुभव वाला थियेटर.
  • 50 चेक डेम, 8 किलोमीटर का पाथ वे. 
  • मेगा वोट सोलर प्लाट और इलेक्ट्रिक लाइट्स.
  • 3 हजार गाड़ियों का पार्किंग स्पेस.
  • भूकंप में मारे गए 12 हजार से ज्यादा के नामों वाली तकती.
  • वीर बालक स्मारक

इस प्रोजेक्ट की नीव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी रखी थी और अब यह स्मृति वन पूरी तरह से बन कर तैयार है और इंतजार कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का. स्मृति वन में आने वाले लोग अपनी यादों के साथ साथ भूकंप के दौरान क्या कुछ प्रिकॉशन लेने होते हैं और भूकंप के बाद क्या करना होगा, इन सबकी जानकारी ले पाएंगे. स्मृति वन में बनाए गए भूकंप म्यूजियम की एक और विशेषता यह है कि जापान के कोबे अर्थक्वेक म्यूजियम में भूकंप में जिस तरह से बचाए गए लोगों की कहानियां हैं वह भी दिखाई जाएगी.

भूकंप के दौरान अंजार में मारे गए 1850 बालक और 20 शिक्षक की याद में वीर बालक स्मारक का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे और 90 करोड़ रुपये के खर्च से बने रीजनल साइंस सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे. स्मृति वन के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी कच्छ में एक विराट जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि स्मृति वन से सभा स्थल तक PM के रोड शो का भी आयोजन किया गया है.

28 अगस्त की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में रहेंगे और वहां पर सुजुकी के भारत में  बेमिसाल 40 साल की उपलब्धियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और बाद में दिल्ली रवाना होंगे. गुजरात में इसी साल आखिर में विधानसभा चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को बेहद खास और चुनाव लक्ष्य बनाने के लिए गुजरात सरकार और गुजरात बीजेपी अभी से तैयारियों में लग गई है.

Source : Purav Patel

PM Narendra Modi prime minister modi PM Modi Road Show PM Modi visit to Gujarat Smriti Van Memorial what is Smriti Van Memorial Smriti Van Memorial in kacha
Advertisment