logo-image

मोदी के पुराने दोस्त हरिभाई का 88 वर्ष की उम्र में निधन

आधुनिक का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को उनके गृह नगर द्वारका में किया जाएगा. जामनगर से सांसद पूनमबेन ने आधुनिक को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने आधुनिक के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Updated on: 10 Feb 2021, 08:28 PM

गांधीनगर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने दोस्त हरिभाई आधुनिक (88) का बुधवार को राजकोट में निधन हो गया. हरिभाई बीमार थे. द्वारका के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर की प्रशासनिक समिति के सदस्य हरिभाई नायक उर्फ आधुनिक ने बुधवार सुबह राजकोट में अपनी बेटी के निवास पर अंतिम सांस ली.
वह आरएसएस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के भी सदस्य थे और जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़े थे.

वह नरेंद्र मोदी के करीबी दोस्त माने जाते थे और जब भी प्रधानमंत्री द्वारका जाते थे, तो वह कभी-कभी सभी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर आधुनिक से मिलते थे. यहां तक कि अपने कई भाषणों में भी मोदी ने आधुनिक का उल्लेख किया है, जो एक विनम्र स्वभाव वाले एक साधारण व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.

आधुनिक का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को उनके गृह नगर द्वारका में किया जाएगा. जामनगर से सांसद पूनमबेन ने आधुनिक को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने आधुनिक के निधन पर शोक व्यक्त किया.