/newsnation/media/media_files/2025/08/25/pm-modi-in-gujarat-2025-08-25-19-14-16.jpg)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एक बार फिर दुश्मनों को सीधा संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा भारत अपने दुश्मनों को खोजकर उन्हें सजा देता है.
देश में गणेशोत्सव की धूम
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- मौजूद वक्त में पूरे देश में गणेश उत्सव की अद्भुत धूम है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से, हम गुजरात के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे देशवासियों को अनेक विकास परियोजनाएं समर्पित करने का अवसर मिला है.
#WATCH | अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस मानसून के मौसम में गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। देश में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं होना बहुत दुखद है... मैं सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं... केंद्र सरकार सभी… pic.twitter.com/16ty7ufouh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
यहां आए दिन कर्फ्यू लगा होता था
पीएम मोदी ने कहा युवा पीढ़ी ने वो दिन नहीं देखे जब अहमदाबाद में काम करना मुश्किल था. यहां आए दिन कर्फ्यू लगा रहता था. लेकिन अब गुजरात के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है अहमदाबाद. अब हर तरह की इंडस्ट्री का विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है. पूरा गुजरात ये देखकर गर्व करता है कि कैसा हमारा राज्य मैन्यूफैक्चरिंग हब बन गया है.
गुजरात का उड़ाया जाता था मजाक
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का मजाक उड़ाया जाता था. यहां खनिज तो है नहीं किस तरह तरक्की होगी. यहां क्या काम करेंगे. हमारे यहां डायमंड की खान तो नहीं है लेकिन अब दुनिया के 10 में से एक डायमंड गुजरात से ही बनकर तैयार होता है.
देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्टरी लगा रही हैं. गुजरात में हवाई जहाज के अलग-अलग पार्ट्स बनाने के साथ अब वडोदरा में ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया है.
इलेक्ट्री व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग का भी गुजरात बड़ा सेक्टर बन रहा है. अंसलपुर में ईवी मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर बहुत बड़ी शुरुआत होगी. जितने भी इलेक्ट्रिक उत्पाद बन रहे हैं वो सेमीकंडक्टर के बिना नहीं बन सकते. गुजरात अब इस क्षेत्र में भी बड़ा नाम करने जा रहा है. टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी हो , दवाई हो वैक्सीन हो ये सब गुजरात की पहचान बन चुकी है.
भारत सौर पवन और परमाणु ऊर्जा के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसमें गुजरात की भागेदारी सबसे ज्यादा है. मैं जब आ रहा था तो भव्य रोडशो हुआ, लेकिन इस दौरान लोग बालकनी में ढाबा में भी खड़े थे. लेकिन मेरी नजरें कहीं ओर थीं. मुझे ज्यादा ढाबा और घरों में छत पर सौरल पावर प्लांट देखने को मिले. गुजरात देश की पेट्रो केमिकल जरूरत को पूरा करने में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. हमारा प्लास्टिक उद्योग, फर्टीलाइजर है, दवाएं हैं. कॉस्मेटिक्स हैं इनका सबसे बड़ा आधार पेट्रोकेमिकल सेक्टर ही है. गुजरात में पुराने उद्योगों का विस्तार हो रहा है.
गुजरात की धरती दो मोहन की धरती
पीएम मोदी ने कहा गुजरात की धरती दो मोहनों की धरती है. एक सुदर्शनधारी श्रीकृष्ण और दूसरे चरखाधारी यानी महात्मा गांधी मोहनदास करमचंद गंधी. इन दोनों ने हमें सिखाया है दुश्मनों को पाताल से भी ढूंढकर उन्हें सजा देना. समाज की रक्षा करना और देश का विकास करना.
टैरिफ पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ट्रंप टैरिफ को लेकर भी बयान दिया. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर नाम नहीं लिया लेकिन इशारे-इशारे में जवाब दे दिया. पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में सभी आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति, सब कोई अपना करने में लगा है उसे हम भलिभांति देख रहे हैं. दबाव कितना भी बढ़े लेकिन हम अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे.
य़ह भी पढ़ें - पीएम मोदी ने दूसरे के विचारों का सम्मान करने का निर्देश दिया : दीक्षाभूमि के सचिव राजेंद्र गवई