/newsnation/media/media_files/2025/03/08/3AU3JLcGjiwvBFWoUTai.jpg)
गुजरात के नवसारी में पीएम मोदी की रैली Photograph: (Social Media)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 मार्च) को गुजरात के नवसारी जिले का दौरा करेंगे. जहां वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी नवसारी में ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को ही दिल्ली लौट आएंगे.
लखपति दीदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शनिवार को गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लखपति दीदियों से भी बातचीत करेंगे.
इसके साथ ही पीएम मोदी पांच लखपति दीदियों को 'लखपति दीदी' प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी गुजरात सरकार के जी-सफल यानी अंत्योदय परिवारों के लिए बेहतर आजीविका हेतु गुजरात योजना के साथ-साथ जी-मैत्री यानी ग्रामीण आय में परिवर्तन हेतु गुजरात मेंटरशिप और व्यक्तियों का त्वरण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे.
स्टार्टअप की मदद के लिए है जी-मैत्री योजना
गुजरात सरकार स्टार्टअप की मदद के लिए जी-मैत्री योजना की शुरुआत कर रही है. जिससे उनकी वित्तीय मदद के साथ-साथ अन्य प्रकार के सहयोग मिल सकेंगे. इससे ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि गुजरात सरकार की जी-सफल योजना राज्य के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी प्रखंडों में अंत्योदय परिवारों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की वित्तीय मदद के साथ उद्यमशीलता संबंधी प्रशिक्षण भी देंगी.
महिलाओं के हाथ में होगी पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा महिला पुलिस के हाथ में होगी. बता दें कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने घोषणा की है कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल सिर्फ महिला पुलिसकर्मी के हाथ में होगी.
सिलवासा में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार (7 मार्च) को दादर एवं नगर हवेली के दौरे पर पहुंचे थे. जहां सिलवासा में उन्होंने 2,587 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नमो अस्पताल के पहले चरण का भी उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज सिलवासा और केंद्र शासित प्रदेश को आधुनिक पहचान मिल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले सिलवासा को समुद्र किनारे का एक छोटा सा क्षेत्र मानकर उपेक्षित छोड़ दिया जाता था लेकिन अब वह अपनी आधुनिक पहचान के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि सिलवासा में तेजी से नये अवसर विकसित हो रहे हैं. आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कनेक्टीविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हो रहा है.