'दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता भारत का सबसे बड़ा दुश्मन', गुजरात के भावनगर में बोले PM मोदी

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में 33 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने भावनगर में एक रोड शो किया.

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में 33 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने भावनगर में एक रोड शो किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Address in Bhavnagar

भावनगर में पीएम मोदी का संबोधन Photograph: (DD)

PM Modi Gujarat Visit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे की शुरुआत भावनगर से हुई है. जहां वह सबसे पहले रोड शो कर रहे हैं. उसके बाद पीएम मोदी भावनगर में ही हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनां का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे पर उनका फोकस भावनगर, धोलेरा, लोथल में समुद्री और औद्योगिक विकास पर रहेगा. पीएम मोदी के गुजरात दौरे से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

Advertisment
  • Sep 20, 2025 12:47 IST

    डिफेंस बजट के बराबर शिपिंग सर्विस के लिए भारत को खर्च करना पड़ता है पैसा- पीएम

    PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि आज भारत हर साल करीब 75 बिलियन डॉलर यानी लगभग 6 लाख करोड़ रुपये विदेशी शिपिंग कंपनियों को शिपिंस सर्विस यानी किराया देता है ये आज भारत का जितना डिफेंस बजट है करीब उतना पैसा किराए में दिया जा रहा है. सात दशकों में कितना पैसा हमने भाड़े रूप में दूसरे देशों को दिया है. हमारे पैसे से विदेशों में लाखों नौकरियां बनी हैं. इतने सारे पैसे का अगर एक छोटा सा हिस्सा भी अगर पहले की सरकारें अपनी शिपिंग इंडस्ट्री पर लगातीं तो आज दुनिया हमारे जहाज इस्तेमाल कर रही होतीं.



  • Sep 20, 2025 12:43 IST

    विदेशी जहाजों पर हमारी निर्भरता मजबूरी बन गई- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने भारत में जहाज निर्माण पर जोर देने के बजाय विदेशी जहाजों को किराया-भाड़ा देना उचित समझा. इससे भारत में शिप बिल्डिंग ईको सिस्टम ठप हो गया. इससे विदेशी जहाजों पर हमारी निर्भरता मजबूरी बन गई. परिणाम ये हुआ कि 50 साल पहले जहां 40 प्रतिशत व्यापार भारतीय जहाजों पर होता था वो हिस्सा घटकर 5 प्रतिशत रह गया. यानी अपने 95 प्रतिशत ट्रेड के लिए हम विदेशी जहारों पर निर्भर हो गए. जिसका हमें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.



  • Sep 20, 2025 12:39 IST

    कांग्रेस की कुनीतियों का शिकार हुआ भारत का शिपिंग सेक्टर- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live:पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों की नीतियों ने देश के नौजवानों का बहुत नुकसान किया है. इन नीतियों ने भारत की असली ताकत को सामने आने से रोक दिया. देश का कितना नुकसान हुआ है. इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण हमारा शिपिंग सेक्टर है. भारत सदियों से एक बड़ी समुद्री ताकत था. हम दुनिया में शिप बिल्डिंग के सबसे बड़ा सेंटर हुआ करते थे. भारत के तटीय राज्यों में बने जहाज देश और दुनिया के व्यापार कारोबार को गति देते थे. 50 साल पहले तक भी हम भारत में बने जहाजों का उपयोग करते थे. उस दौर में भारत का 40 प्रतिशत से अधिक इंपोर्ट एक्सपोर्ट देश में ही बने जहाजों से होता था, लेकिन फिर देश का शिपिंग सेक्टर भी कांग्रेस की कुनियों का शिकार हो गया.



  • Sep 20, 2025 12:34 IST

    कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया. इसलिए आजादी के 6-7 दशक के बाद भी भारत वो सफलता हासिल नहीं कर पाया जिसके हम हकदार थे. पीएम मोदी ने कहा कि, इसके दो बड़े कारण रहे लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने लाइसेंस कोटा राज में उलझाए रखा. दुनिया के बाजार से अलग-थलग रखा. जब ग्लोबलाइजेशन का दौर आया तो इंपोर्ट का ही रास्ता पकड़ लिया गया. उसमें हजारों लाखों करोड़ के घोटाले कर दिए.



  • Sep 20, 2025 12:30 IST

    सौ दुखों की एक ही दवाई है वो है आत्मनिर्भर भारत- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, देश के विकास के संकल्प को हम दूसरों की निर्भरता पर नहीं छोड़ सकते, हम भावी पीढ़ी के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकते. पीएम मोदी ने कहा कि सौ दुखों की एक ही दवाई है वो है आत्मनिर्भर भारत. पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए हमें चुनौतियों से टकराना होगा. इसके लिए दूसरे देशों पर हमें लगातार अपनी निर्भरता को घटाना होगा. अब भारत को आत्मनिर्भरत बनकर दुनिया के सामने मजबूती के साथ खड़ा होना ही होगा. 



  • Sep 20, 2025 12:26 IST

    140 करोड़ देशवासियों के भविष्य को हम दूसरों पर नहीं छोड़ सकते- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, यही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है, हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को निर्भरता वाले दुश्मन को हराना होगा. हमें ये बाद हमें हमेशा दुहरानी है जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता उतनी ज्यादा देश की विफलता. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना ही होगा. हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारा आत्म सम्मान भी चोटिल होगा. 140 करोड़ देशवासियों के भविष्य को हम दूसरों पर नहीं छोड़ सकते हैं.



  • Sep 20, 2025 12:22 IST

    दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता भारत का सबसे बड़ा दुश्मन- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit:पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत आज समुद्र को बहुत बड़े  अवसर के रूप में देख रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले यहां पोर्टलेड विकास को गति देने के लिए हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया. देश में क्रूज टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आज मुंबई में इंटरनेशन क्रूज टर्मिनल का भी उद्घाटन किया गया है. भावनगर के गुजरतार के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट भी शुरू हुए हैं. भारत आज विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है. दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. सच्चे अर्थ में अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता.



  • Sep 20, 2025 12:11 IST

    गुजरात में अब तक एक लाख लोगों ने किया रक्तदान- पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती से लेकर गांधी जयंती तक यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में लाखों लोग सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं. मुझे बताया गया है कि गुजरात में ही अभी 15 दिनों का सेवा पखवाड़ा है. लेकिन दो तीन दिनों में ही सैकड़ों रक्तदान शिविर लगे जहां गुजरात में एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है. राज्य में तीस हजार से ज्यादा स्थानों पर हेल्थ कैंप लगाए गए हैं.  देशभर में सेवा कार्यों से जुड़े हर किसी का मैं अभिनंदन करता हूं.



  • Sep 20, 2025 12:09 IST

    पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए जताया आभार

    PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में जनसभा को संबोधि करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम भावनगर में हो रहा है लेकिन ये कार्यक्रम पूरे हिंदुस्तान का है. जिसमें भावनगर भी शामिल है. पूरे भारत में समुद्र से समृद्धि की ओर जाने की दिशा क्या है उसके लिए इस कार्यक्रम का केंद्र भावनगर चुना गया है. अभी 17 सितंबर को आपने अपने नरेंद्र भाई को जो शुभकामनाएं भेजी है देश और दुनिया से जो शुभकामनाएं मुझे मुली हैं व्यक्तिगत तौर पर सभी का आभार जताना मुमकिन नहीं है. लेकिन जो मुझे दुनियाभर से प्यार मिला है ये मेरी बड़ी संपत्ति है. इसलिए मैं सार्वजनिक रूप से अभी का आभार जताता हूं.



  • Sep 20, 2025 12:03 IST

    पीएम मोदी ने एक साथ कई विकास परियोनजाओं का किया उद्घाटन

    PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' समेत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.



  • Sep 20, 2025 11:39 IST

    थोड़ी देर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी भावनगर में आयोजित समुद्र से समृद्धि तक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कुछ देर में पीएम मोदी 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 



  • Sep 20, 2025 11:20 IST

    पीएम मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' पर आयोजित प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

    PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने सबसे पहले भावनगर में एक रोड शो किया. उसके बाद पीएम मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' पर आयोजित एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.



  • Sep 20, 2025 11:17 IST

    'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी

    PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. सबसे पहले पीएम मोदी भावनगर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने एक रोड शो किया. उसके बाद पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पीएम मोदी 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

     



  • Sep 20, 2025 11:04 IST

    गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, भावनगर में कर रहे हैं रोड शो

    PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. सबसे पहले पीएम मोदी भावनगर पहुंचे हैं. जहां वह एक भव्य रोड शो कर रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी भावनगर से ही हजारों करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.



bhavnagar Development Projects Gujarat News in hindi PM Modi in Gujarat News pm-modi-in-gujarat PM modi pm-modi-gujarat-visit
Advertisment