/newsnation/media/media_files/2025/12/30/niti-ayog-praised-gujarat-govt-gbu-2025-12-30-11-09-15.jpg)
GBU (@GujBiotechUni)
Gujarat Govt: नीति आयोग ने हाल ही में उच्च शिक्षा के वैश्विकरण पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें गुजरात सरकार की दूरदर्शी पहल की सराहना की गई. रिपोर्ट में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में स्थापित गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी यानी GBU की सराहना की गई. रिपोर्ट में GBU को भारत में उच्च शिक्षा के वैश्विकरण के लिए आदर्श मॉडल बताया गया.
दुनिया का पहला बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी GBU
साल 2020 में गुजरात सरकार ने GIFT City में GBU की स्थापना की थी. GBU ने न सिर्फ विदेश विश्वविद्यालयों को आकर्षित किया बल्कि भारतीय छात्रों को देश में इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा उपलब्ध करवाई, जिससे ब्रेनड्रेन जैसी समस्या का समाधान हुआ. GBU की स्थापना स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से हुई है. GBU को दुनिया का पहला बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी माना जाता है. GBU 23 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 80 करोड़ से अधिक की मॉडर्न रिसर्च फैसिलिटी डेवलप की गई है. 200 करोड़ रुपये से GBU के परिसर को डेवलप किया जा रहा है. नीति आयोग ने GBU को उच्च शिक्षा सुधार का बेंचमार्क बताया है.
ગુજરાત માટે ગૌરવશાળી ક્ષણ...
— Gujarat Information (@InfoGujarat) December 29, 2025
NITI આયોગે ઉચ્ચ શિક્ષણના વૈશ્વિકીકરણ વિશેના અહેવાલમાં ગુજરાત બાયોટેક્નોલોજી યુનિવર્સિટી- GBUની પ્રશંસા કરી...
GBU એ બાયોટેક્નોલોજી ક્ષેત્રે ગુજરાતને વિકસિત ભારતનું હબ બનાવવાના ભગીરથ કાર્યને વેગ આપવાની સાથોસાથ GIFT સિટીને આંતરરાષ્ટ્રીય યુનિવર્સિટીઓ… pic.twitter.com/aZ92FIQfXx
GBU में ऐसे होता है सिलेक्शन
GBU में वर्तमान में एनिमल, इंडस्ट्रियल, प्लांट और एनवायरनमेंटल बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर्स प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं. इन कोर्सेज का सिलेबस यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग की मदद से तैयार किया गया है. GAT-B परीक्षा के माध्यम से GBU का नेशनल लेवल पर सिलेक्शन होता है. साल 2025 में 17 राज्यों से छात्र यहां आए थे.
40 करोड़ से अधिक के रिसर्च ग्रांट मिले
विश्वविद्यालय को 40 करोड़ से अधिक के 70 से अधिक रिसर्च ग्रांट मिले हैं. इसके अलावा, 37 टीम्स को स्टार्टअप ग्रांट्स के रूप में 2 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मिली है. GBU ने हाल में 8 से 10 करोड़ रुपये का नया रिसर्च फंड इकट्ठा किया है. GBU की इन उपलब्धियों को गुजरात के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए गौरवान्वित क्षण माना जा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us