New Update
गुजरात के कच्छ ज़िले में एक बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है।
Advertisment
इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बस और ट्रैक्टर में आमने सामने की टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो।
बस के अंदर काफी लोग सवार थे जिनमें से 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी।
Nine dead in a collision between a tractor trolley and bus in Kutch, #Gujarat. pic.twitter.com/koTRlJLENO
— ANI (@ANI) April 15, 2018
इससे पहले स्थानीय लोगों ने काफी मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना में लापरवाही किसकी थी।
Gujarat Accident
gujarat bus crash
bus accident gujarat
gujarat truck accident
gujarat bus accident
bus accident in kutch
kutch bus accident