/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/06/vijay-rupani-99.jpg)
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे देश में कहर बरपा रहा है. अभी तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है. बीच में कोरोना का कहर कुछ कम हुआ था, लेकिन अब फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने 4 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.
सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को सुबह 6 से रात 9 बजे के दौरान आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान के भी 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है. लोगों के जीवन को बचाना ही हमारी प्राथमिकता है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us