मोरबी पुल हादसे को लेकर बड़ी कार्रवाई, कंपनी के मैनजर समेत 9 लोग गिरफ्तार

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Morbi Bridge Collapse

Morbi Bridge Collapse ( Photo Credit : ANI)

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल मौके पर बचाव अभियान जारी है।  गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मोरबी घटनास्थल पर मौजूद हैं। भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, "बचाव कार्य जारी है। रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी। हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं। मोरबी में केबल ब्रिज गिरने से अब तक कुल 132 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। करीब 177 लोगों को बचा लिया गया है। 19 लोगों का इलाज चल रहा है। सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड तलाशी अभियान चला रही है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय पुल पर 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जबकि पुल की क्षमता केवल 100 की है. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि पुल पर क्षमता से ज्यादा लोगों को किसने जाने दिया. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि CM ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था। विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जांच चल रही है. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने आगे कहा कि अब तक कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। नेवी,NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई, पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है. आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। रेंज IGP के नेतृत्व में आज से जांच शुरू हो गई है

Source : Agency

Morbi bridge tragedy मोरबी पुल हादसा morbi bridge collapse morbi live news morbi news Morbi bridge
      
Advertisment