गुजरात में हो गया बड़ा हादसा! हड़प्पा संस्कृति केंद्र में मिट्टी धंसने से महिला अधिकारी की मौत

Gujarat Accident: हड़प्पा संस्कृति के केंद्र में बड़ा हादसा हो गया, यहां बुधवार को मिट्टी धंसने से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की दो महिला ऑफिसर दब गईं, जिसमें से एक महिला ने दम तोड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lothal

गुजरात में हड़प्पा संस्कृति के केंद्र में बड़ा हादसा हो गया, यहां बुधवार को मिट्टी धंसने से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की दो महिला ऑफिसर दब गईं, जिसमें से एक महिला ने दम तोड़ दिया. दूसरी महिला हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, यहां आर्कियोलॉजिकल साइट पर एक म्यूजियम बनाया जा रहा है,  इसके चलते ही यहां सर्वे होना था, जिसको लेकर हादसे का शिकार हुई दोनों महिलाएं दिल्ली से गुजरात के लोथल सर्वे करने के लिए पहुंची थीं. 

ऐसे हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि दोनों महिला अधिकारी वहां पर कुछ पीएचडी के स्टूडेंट के साथ 15 फीट गड्ढों को खोदे जाने के बाद मिट्टी की सैंपलिंग कर रही थीं. अचानक इसी दौरान मिट्टी खिसक गई और  दोनों महिला अधिकारी दब गईं. इस हादसे में सुरभि वर्मा नाम की महिला अधिकारी की जान चली गई, जबकि दूसरी महिला यामा दीक्षित की हालत नाजुक बताई जा रही हैं.

जियोलॉजिस्ट हैं दोनों महिला अधिकारी  

बता दें कि सर्वे करने आई दोनों महिला जियोलॉजिस्ट हैं. लोथल की इस हेरीटेज साइट पर एकाएक मिट्‌टी धंसने के बार में सबसे पहले दमकल को सूचना मिली थी. इसके बाद अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मदद से बचाव कार्य की शुरूआत की गयी थी. इस घटना में आए प्रभावितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस घटना के बाद गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक बवाल गया है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि मृतक सुरभि वर्मा दिल्ली आईआईटी से पीएचडी भी कर रही थीं. वहीं दूसरी ओर इस घटना पर अभी तक एएसआई (ASI) का कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है.

Gujarat Accident gujarat-news
      
Advertisment