पीएम मोदी ने कहा- दिव्यांगो को लेकर हमारे भीतर संवेदनशीलता होना चाहिए

दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य फोकस पाटीदार, दलित और ओबीसी समुदाय पर होगा। बता दें कि पिछले पांच महीनों में नरेंद्र मोदी का ये नौंवा गुजरात दौरा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने कहा- दिव्यांगो को लेकर हमारे भीतर संवेदनशीलता होना चाहिए

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

पीएम मोदी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंच चुके हैं। इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने राजकोट में एक जनसभा को संबोधित किया।

Advertisment

अपने भाषण के दौरान वे पूरी तरह से दिव्यांग लोगों पर केंद्रित रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दिव्यांगों के लिए काम करना चाहती है तो करें, सरकार मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,  'स्टार्टप में काम करने वालों से दिव्यांगों के सुविधा के लिए काम करने की अपील करता हूं। आप स्टार्टअप लाईए सरकार मदद के तैयार है।'

लाइव अपडेट्स

- सरकार सभी से लोगों से कहती है कि दिव्यांगों के लिए स्टार्टअप लाईए सरकार मदद के लिये तैयार है

- पीएम ने कहा, हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर लगातार काम कर रही है 

3 साल के भीतर दिव्यांगों के लिए 5500 कार्यक्रम किए, पहले सिर्फ 55 कार्यक्रम हुए थे

- पीएम ने कहा, दिव्यांगो को लेकर हमारे भीतर संवेदनशीलता होनी जरूरी है

- मैं राजकोट को कभी नहीं भूल सकता

- राजकोट ने मुझे चुनकर गांधी नगर न भेजा होता तो आज देश मुझे दिल्ली नहीं पुहंचता

- पाटिदारों के गढ़ में कर रहे हैं मेगा रोड शो

- राजकोट में कर रहे हैं मेगा रोड शो

- साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का गुजरात में भाषण

- किसी की हत्या करना गोरक्षा नहीं- पीएम मोदी

- क्या किसी को मारना गोरक्षा है- पीएम मोदी

- गाय की रक्षा करना गांधी और विनोबा ने सीखाया- पीएम मोदी   

- साल 2017 बहुत महत्वपूर्ण है- पीएम मोदी  

- महापुरुषों को याद रखना होगा-  पीएम मोदी  

- इतिहास की जड़ों से जुड़ा रहना ज़रुरी- पीएम मोदी

- गांधी जी के योगदान को याद रखने की ज़रुरत- पीएम मोदी  

- एक सामान्य व्यक्ति ने इतिहास रच दिया- पीएम मोदी  

- इतिहास भूलाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है- पीएम मोदी 

- गांधी जी के विचारों में समस्या निपटाने की शक्ति थी- पीएम मोदी 

- गांधी जी से मिलने बड़ी-बड़ी हस्तियां आती थीं- पीएम मोदी 

- देश के लिए बापू का योगदान अमूल्य- पीएम मोदी 

- इस मौके पर पहुंचे पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया।

- 100वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का किया दौरा।

- दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, सीएम विजय रुपानी ने किया स्वागत।

इस संबंध में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं गुरुवार से दो दिन के लिए गुजरात में हूं। मैं अहमदाबाद, राजकोट, मोदासा और गांधीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा।'

उनका पहला कार्यक्रम साबरमती आश्रम में होगा, बता दें कि इस साल 100वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है। मोदी गुरुवार सुबह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, आश्रम में वह महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं फिर राजकोट जाऊंगा जहां सामाजिक अधिकारिता शिविर में भाग लूंगा और अपने दिव्यांग भाई-बहनों से बातचीत करूंगा।'

प्रदेश के मंत्री ने बताया कि राजकोट में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी आजी बांध जाएंगे, जहां वह नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे। यह बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा। बांध से स्थानीय हवाई अड्डे तक मोदी रोडशो करेंगे। शाम को वह गांधीनगर रवाना हो जाएंगे।

गुजरात सरकार ने स्कूलों में बांटे अखिलेश यादव की तस्वीर वाले बैग, जांच के आदेश

शुक्रवार को को मोदी अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रुपये की लागत से दो जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

शुक्रवार दोपहर में प्रधानमंत्री टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 30 जून की शाम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां वह मनिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

29 जून को राजकोट में होगा प्रधानमंत्री मोदी का मेगा शो, 5 महीनों में मोदी का गुजरात का नौंवा दौरा

Source : News Nation Bureau

sabarmati-ashram rajkot Narendra Modi Gujrat Prime Minister
      
Advertisment