Advertisment

पीएम मोदी बोले, नोटबंदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दीसा में कॉ-ओपरेटिव डेयरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। अमूल के इस प्रोजेक्ट में 350 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएम मोदी बोले, नोटबंदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ दी

बनासकांठा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दीसा में कॉ-ओपरेटिव डेयरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। अमूल के इस प्रोजेक्ट में 350 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'श्वेत क्रांति' के बाद अब 'स्वीट क्रांति' की तरफ बढ़ना होगा।

पीएम अपने गृह राज्य शनिवार सुबह पहुंचे जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

पीएम मोदी दोपहर में गांधीनगर जिले में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे। मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी पहली बार वहां जाएंगे।

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के बनास डेयरी में अमूल की नई चीज फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे और अमूल देशी ए2 गाय का दूध लांच करेंगे। इस फैक्ट्री का निर्माण 350 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है।

अपडेट्स:-

अब आपका बटुआ आपके मोबाइल में

एटीएम में समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं

बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया

50 दिन बाद धीरे-धीरे बदलेंगे हालात, तकलीफ झेलने वालों का आर्शीवाद हमारे साथ

नोटबंदी को एक हफ्ते के लिए रोकने के लिए कहा गया

किसी कालेधन वाले को नहीं छोड़ेंगे

राजनीति से ऊपर होती है राष्ट्रनीति

विपक्ष संसद में बोलने नहीं देता है, इसलिए जनसभा में बोल रहा हूं

उनका झूठ टिक नहीं पाता है इसलिए चर्चा से भाग रहे हैं

संसद नहीं चलने दी जा रही है

राष्ट्रपति संसद नहीं चलने से आहत हैं

हम गरीब की ताकत बढ़ा रहे हैं

70 सालों तक ईमानदार को लूटा गया

जाली नोट के कारोबारी नोट बहा रहे हैं

आतंकवाद के खिलाफ हथियार है नोटबंदी

पहले 100 रुपये के नोट को कोई नहीं पूछता था

नोटबंदी के बाद 10, 20, 100 रुपये के नोट की कीमत बढ़ी

नोटबंदी से रुपये की कीमत बढ़ी

मधुमक्खी पालन से आय बढ़ेगी

'श्वेत क्रांति' से अब 'स्वीट क्रांति' की तरफ बढ़ें

बनासकांठा अब आलू-प्याज के लिए जाना जाता है

किसानों ने रेगिस्तान में सोना उगाया

मरुभूमि में किसानों ने अनाज उगाया

बनासकांठा के किसानों का कामकाज लाजवाब

बनासकांठा में दूध-दही की नदियां बहती है

मैं प्रधानमंत्री के रूप में नहीं संतान के रूप में आया हूं

दीसा में किसान रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

पीएम ने डेयरी प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद

बनासकांठा के दीसा पहुंचे पीएम मोदी

बनासकांठा के दीसा में पीएम मोदी की रैली में पहुंचे हजारों लोग

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

 

Narendra Modi Amul unit in Gujarat Farmer Rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment