गुजरात : मंदिर में घुसा मगरमच्छ तो लोगों ने शुरू कर दी उसकी पूजा

दरअसल, रविवार सुबह जब लोग दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खुला था और अंदर मगरमच्छ घूम रहा था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
गुजरात : मंदिर में घुसा मगरमच्छ तो लोगों ने शुरू कर दी उसकी पूजा

गुजरात के महिसागर जिले के लुणावाडा इलाके का मामला

गुजरात के महिसागर जिले के लुणावाडा इलाके में आस्था से जुड़ा एक एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां देवी खोडियार के मंदिर में मगरमच्छ घूमता दिखाई दिया तो लोगों ने उसकी पूजा करनी शुरू कर दी. दरअसल, रविवार सुबह जब लोग दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खुला था और अंदर मगरमच्छ घूम रहा था. स्थानीय लोगों का मानना है कि देवी खोडियार का वाहन मगरमच्छ है, ऐसे में मंदिर के गर्भगृह तक मगरमच्छ का आना किसी दैवीए शक्ति का नतीजा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गुजरात: कस्टोडियल डेथ मामले में पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को उम्रकैद

मंदिर के गर्भगृह तक मगरमच्छ के आने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा करने लगे. लोगों ने मगरमच्छ पर फूल और पैसों का चढ़ावा भी चढ़ाया. वहीं श्रद्धा और आस्था के बीच वनविभाग के कर्मी भी मंदिर पहुंचे. वनविभाग के अधिकारियों का मानना है कि पौराणिक खोडियार मंदिर के पास ही तालाब है, यह मगरमच्छ उसी तालाब से मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है.

वहीं वनविभाग के अधिकारी जब मगरमच्छ का रेस्क्यू करने मंदिर परिसर में पहुंचे तो भक्तो की भीड़ ने बाधा डाली और कहा कि यह भगवान की आस्था का विषय है. ऐसे में मगरमच्छ को नहीं ले जा सकते. वनविभाग की ओर से भक्तों को काफी समझाया गया जिसके बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.

Source : News Nation Bureau

Khodiyar Mata temple Gujarat Police crocodile crocodile in the temple gujarat Forest Department mata Khodiyar
      
Advertisment