logo-image

गुजरात ATS और कोस्टगार्ड ने का संयुक्त ऑपरेशन, 425 करोड़ का ड्रग्स जब्त

गुजरात ATS और कोस्टगार्ड ने संयुक्त ऑपरेशन किया. ATS को सूचना मिली थी उसके बाद कोस्टगार्ड से संपर्क किया और संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

Updated on: 07 Mar 2023, 03:39 PM

नई दिल्ली:

गुजरात ATS और कोस्टगार्ड ने संयुक्त ऑपरेशन किया. ATS को सूचना मिली थी उसके बाद कोस्टगार्ड से संपर्क किया और संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. भारत की जलसीमा में से 425 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया. ईरान से 5 लोग उत्तर भारत के लोगो के साथ मिलकर ड्रग्स लाने का प्रयास कर रहे है. कोस्टगार्ड की 2 बोट मीराबहन और अधिक की मदद ली गई. ओखा से 180 नॉटिकल माईल दूर संदिग्ध बोट मिली. इसने 61 किलो ड्रग्स बरामद किया गया और 5 ईरानी नागरिको को भी पकड़ा गया. उत्तर भारत की किसी गैंग को यह ड्रग्स देने वाले थे.

इस नशीले पदार्थ की आंतरराष्ट्रीय बाजार के कीमत करीबन 425 करोड़ है. सभी पांच आरोपी ईरान के है. ईरान से बोट निकली थी और पाकिस्तान के पश्चिमी बंदर गई. वहां से 61 KG ड्रग्स लिया और भारत की  और आ रहे थे. अगस्त 2021 से लेकर अभी तक ATS ने खूद और अन्य ऐजंसी के साथ मिलकर 1 हजार 48 किलो नशीले पदार्थ को पकड़ा है. इसकी कीमत तकरीबन 54 हजार 16 करोड़ है.