सूदखोर भाजियावाला का घर
गुजरात से एक और धन कुबेर की खबर आई है। जहां सूरत में किशोर भाजियावाला के घरों पर आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की। आईटी को 400 करोड़ की संपत्ति मिली है। जिसमें जेवरात, जमीन के कागजात शामिल है।
Surat: KBhajiawala's premises raided by IT.Assets worth Rs 400cr(appx) in cash, bullion,jewellery&property papers found(Visuals of premises) pic.twitter.com/ysvocTNe2t
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
आयकर विभाग ने भाजियावाला के 8 लॉकरों को खंगाला है जिसमें करीब 13 किलो सोना, 1 किलो चांदी और हीरे के जेवरात मिले हैं। भाजियावाला सूद का कारोबारी है। भाजियावाला के पास कुल 30 बैंकों में खाते हैं, जिनमें नोटबंदी के बाद पैसे जमा कराए गए हैं। जांच टीम ने भाजियावाला के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
और पढ़ें: गुजरात का बिजनेसमैन हिरासत में, 13000 करोड़ रु का हुआ था खुलासा
और पढ़ें: गुजरात में 5000 करोड़पतियों को मिला आयकर विभाग का नोटिस
Source : News Nation Bureau