logo-image

गुजरात में कोविड​​-19 के 398 नए मामले, 21 और मौत होने से मृतकों की संख्या 493 हुई

गुजरात में रविवार को कोविड​​-19 के 398 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,195 पहुंच गई, जबकि संक्रमण से और 21 मौतें होने से मृतकों की संख्या 493 हो गई.

Updated on: 11 May 2020, 03:00 AM

अहमदाबाद:

गुजरात में रविवार को कोविड​​-19 के 398 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,195 पहुंच गई, जबकि संक्रमण से और 21 मौतें होने से मृतकों की संख्या 493 हो गई. नये मुतकों में 18 अकेले अहमदाबाद से हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब काफी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.

रविवार को विभिन्न अस्पतालों से 454 रोगियों की छुट्टी मिली, जिसके साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या अब 2,545 हो गई है. उन्होंने बताया कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली और चंडीगढ़ की तुलना में गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर अधिक है.

इसे भी पढ़ें:12 मई से इन चुनिदा रूटों पर चलेंगी यात्री ट्रेनें, आज शाम 4 बजे से होगी IRCTC पर बुकिंग

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि 21 मौतों में से 18 अहमदाबाद में और एक-एक आणंद, भावनगर और सूरत में हुई है. उन्होंने कहा, ‘21 मृतकों में से 13 अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.’

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 278 नए मामले सामने आए, सूरत में 41 मामले, वडोदरा में 25 और गांधीनगर में 10 मामले सामने आए. कुल 17 जिलों में नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के कुल 5,818 मामले हो गए हैं. राज्य में अब 5,157 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1,13,493 लोगों की जांच हो चुकी है.