22 साल पहले उसने मेरे पापा की ली थी जान, 6 साल के बच्चे को याद था पुराना इंतकाम

Gujrat News: एक 6 साल के बच्चे ने अपनी आंखों के सामने पिता को मरते देखा था. जिसके बाद से वह बदले की आग में जल रहा था, जब वह बच्चा बड़ा हो गया तो उसने पिता के कातिल को वैसी ही मौत दी, जैसी उसने उसके पिता को दी थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
gujrat crime

22 साल पहले उसने मेरे पापा की ली थी जान

Gujrat News: गुजरात की अहमदाबाद से ऐसी खबर सामने आई है, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. 22 साल पहले एक 6 साल के बच्चे के सामने उसके पिता की हत्या कर दी गई थी. उस समय तो बच्चा कुछ नहीं कर सका, लेकिन उसे अपने पिता के हत्यारे याद रह गए. जब 6 साल का बच्चा बड़ा हो गया तो उसने फिल्मी स्टाइल में अपने पिता के हत्यारे को मौत के घाट उतार दिया. जब पुलिस के सामने पूरी कहानी आई तो उसने भी सिर पकड़ लिया.

Advertisment

22 साल बाद लिया पिता की मौत का बदला

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स की बोलेरो से कूचलकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि 22 साल पहले नखत सिंह भाटी ने उसके पिता की कार से कुचल कर हत्या कर दी थी.

फिल्मी स्टाइल में दी पिता की जैसी मौत

जैसलमेर में आरोपी के पिता ने एक होटल खोला था. वहां पर नखत सिंह कुछ लोगों के साथ खाना खाने पहुंचा था, जहां खाना खाने के बाद बिल को लेकर कुछ विवाद हो गया और नखत सिंह ने आरोपी के पिता की हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें- 'बूढ़े से वापस जवान बनाती है ये इजरायली मशीन'..ठगी मामले में ट्विस्ट, कपल के खाते खंगाले तो चौंक गई पुलिस

बदले की आग में जल रहा था गोपाल

मामले में नखत सिंह समेत अन्य आरोपियों को सजा सुनाई गई, लेकिन हाई कोर्ट से आरोपियों को जमानत मिल गई. वहीं, उस समय आरोपी गोपाल सिंह महज 6 साल का था. जब वह बड़ा हुआ तो उसने अपने रिश्तेदारों से नखतसिंह से जुड़ी जानकारी जुटाई और फिर उसकी तलाश में की बार अहमदाबाद गया.

यह भी पढ़ें- Viral Video: ग्रामीणों ने नहीं दिया वोट, तो पूर्व मुखिया ने तोड़ दी सड़क

पुलिस के खुलासे ने किया हैरान

आखिरकार एक दिन प्लानिंग के तहत गोपाल सिंह ने नखत सिंह की कार से कुचल कर हत्या कर दी और अपने पिता की मौत का बदला लिया. गोपाल सिंह ने हत्या से पहले नखत सिंह से जुड़ी सारी जानकारी जुटा ली थी. 

son took revenge for father's murder hindi news Gujrat News Crime news
      
Advertisment