तुगलकी फरमान: लड़कियों के मोबाइल रखने पर ठाकोर समुदाय ने लगाया बैन, अंतरजातीय विवाह पर भी लगी पाबंदी

गुजरात के बनासकांठा जिले में ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने अविवाहित महिलाओं द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध और अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता पर जुर्माना लगाने का एक फरमान जारी किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
तुगलकी फरमान: लड़कियों के मोबाइल रखने पर ठाकोर समुदाय ने लगाया बैन, अंतरजातीय विवाह पर भी लगी पाबंदी

(सांकेतिक चित्र)

गुजरात के बनासकांठा जिले में ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने अविवाहित महिलाओं द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध और अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता पर जुर्माना लगाने का एक फरमान जारी किया है. समुदाय के एक नेता ने मंगलवार को बताया कि जिले के दांतीवाड़ा तालुक में 12 गांवों में समुदाय के बुजुर्गों ने 14 जुलाई को एक बैठक में सर्वसम्मति से यह फरमान जारी किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: इन देशों में है बुर्का बैन, उल्‍लंघन करने पर लगता है भारी जुर्माना

कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर रोक में उन्हें कुछ गलत नहीं दिखाई देता. उन्हें तकनीक से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

बैठक में जारी फरमान के अनुसार, 'अविवाहित महिला को मोबाइल फोन नहीं रखना चाहिए. यदि उन्हें मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है तो उनके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.' बैठक के दौरान नेताओं ने कहा कि अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता को डेढ़ से दो लाख रुपये जुर्माना भरना होगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा : पंचायत ने लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाया बैन, कहा- बहक जाती है लड़कियां

दांतीवाड़ा से समुदाय के एक नेता सुरेश ठाकोर ने कहा कि लड़कियों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें. इसके अलावा शादी समारोहों पर अनावश्यक खर्च कम करना भी इन फैसलों में शामिल है. इनमें डीजे, आतिशबाजी और बड़ी बारातों पर रोक का फरमान है.

विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वह शादियों में अनावश्यक खर्च रोकने के फैसले का स्वागत करते हैं ताकि शिक्षा पर अधिक धन खर्च किया जा सके.

Mobile Phones Unmarried Women Mobile ban Gujarat Thakor community gujarat
      
Advertisment