logo-image

गुजरात में एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 6 लोगों की हत्या, इलाके में मची सनसनी

गुजरात के जनजातीय बहुल दाहोद जिले में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी, पुलिस ने यह जानकारी दी.

Updated on: 30 Nov 2019, 08:34 AM

दाहोद:

गुजरात के जनजातीय बहुल दाहोद जिले में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी, पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसार ने बताया कि संदेह है कि घटना तड़के संजेली तहसील के तरकाड़ा-माहुदी गांव में हुई. दाहोद जिला अहमदाबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर है. एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान पलास (40), उनकी पत्नी सामी (40) और बच्चों दीपिका (12), हेमराज (10), दीपेश (8) और रवि (6) के रूप में हुई है. जोयसार ने कहा, 'शव सोने की अवस्था में बिस्तर पर पड़े मिले. उनके गलों पर धारदार हथियार के गहरे घाव मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि सोते समय उनकी हत्या की गई.'

ये भी पढ़ें: 12 युवकों ने छात्रा का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, पहुंचे सलाखों के पीछे

एसपी ने कहा कि हत्यारों का पता लगाने के लिये खोजी कुत्ते को काम पर लगा दिया गया है और फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये लगता है कि इस हत्या को एक से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है.