/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/16/dam-44.jpg)
Gujarat Sardar Sarovar Dam illuminated ahead of Prime Minister modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात का दौरा करेंगे. 17 सितंबर को पीएम मोदी जीवन के 68वें पड़ाव को पार करेंगे. मंगलवार को पीएम मोदी अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी अपनी माता जी से आशीर्वाद लेने जाएंगे. इस के मद्देनजर सरदार सरोवर बांध को पूरी तरह से सजा दिया गया है. पीएम मोदी मंगलवार को सरदार सरोवर बांध पर जाएंगे.
यह भी पढ़ें - महिला ने नींद में निगल ली अपनी सगाई की अंगूठी, दास्तां सुनकर आप हो जाएंगे हैरान
Gujarat: Sardar Sarovar Dam illuminated ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to the site, tomorrow. pic.twitter.com/0YUYJhWawG
— ANI (@ANI) September 16, 2019
गुजरात की 'जीवन रेखा' माने जाने वाले सरदार सरोवर बांध के जल्दी ही पूरी तरह भरने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी मंगलवार को खुद इस घटना के गवाह बनेंगे. 17 सितंबर ही के दिन सन् 1950 में पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पर जाएंगे. सरदार सरोवर बांध पूरी तरह से रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. बांध को रोशनी से पूरी तरह से सजा दिया गया है.