New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/POkON9nX8oOTXtyQYjtN.jpg)
gujarat rain alert Photograph: (social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
gujarat rain alert Photograph: (social)
Gujarat Weather Updates: गुजरात में अब ठिठुरन बढ़ सकती है, क्योंकि यहां अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बरसात देखने को मिल सकती है. विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 28 दिसंबर तक गुजरात में बारिश की चेतावनी जारी की है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव का कहना है कि गुजरात के उत्तर, दक्षिण और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से लाइट टू मॉडरेट बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही तापमान में भी 2 से 3 तक गिरावट भी दर्ज की जाएगी, जिसके चलते ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान हवाओं की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी.
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक, गुजरात में 26 दिसंबर को कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, वलसाड, गिरसोमनाथ, अमरेली, भावनगर, दमन, दादरा और नगर हवेली में बेमौसम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
27 दिसंबर की बात करें तो गुजरात के गिरसोमनाथ, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, राजकोट, कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, दमन, दादरा और नगर हवेली में तो 28 दिसंबर के दिन अमरेली, भावनगर, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग में मौसम विभाग की तरफ से सामान्य से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है.
गुजरात के अलग-अलग जिलों की बात करें तो, सबसे कम तापमान नलिया में 9.8, भुज में 10.9, राजकोट में 11 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में बेमौसम बारिश की चेतावनी से किसानों में चिंता फैली है. जीरा और वरियाली की खेती करने वाले किसानों को रोग लगने का डर सता रहा है. बता दें की बारिश के मौसम में गुजरात में किसानों द्वारा घेऊ, कपास, तंबाकू, जीरा, चना, प्याज, अलग अलग सब्जी समेत फलों की खेती की जाती है.