Gujarat Congress On Job Interview Video: गुजरात के भरूच जिले में आयोजित एक जॉब इंटरव्यू के दौरान मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू सेंटर पर भारी संख्या में युवा पहुंचे थे, जिससे वहां की रेलिंग टूट गई और कुछ लोग गिर पड़े. वहीं इस वायरल वीडियो ने सरकार के साथ -साथ प्रशासन के पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा, "बेरोजगारी की बीमारी भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं. एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता 'भारत का भविष्य' ही नरेंद्र मोदी के 'अमृतकाल' की हकीकत है.'' राहुल गांधी ने इस पोस्ट के माध्यम से सरकार की रोजगार नीति पर तीखा हमला बोला और बेरोजगारी की गंभीर समस्या को उजागर किया.
/newsnation/media/post_attachments/31691d5cb545a387a07869e9c9a8cb2b85139fd12bb212308cb318763fcc8ea0.jpg)
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''ये है झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच. दस-बीस हजार रुपये के लिए आई कुछ रिक्तियों के लिए हजारों का जमावड़ा.'' अखिलेश यादव ने भाजपा की नीतियों को युवाओं के बेरोजगारी का कारण बताया और कहा कि भाजपा ने देश भर के युवाओं को बेरोजगारी के महासागर में धकेल दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ''यही वो युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे क्योंकि जब तक भाजपा है तब तक कोई उम्मीद नहीं.''
इंटरव्यू के दौरान मची भगदड़
इसके साथ ही आपको बता दें कि भगदड़ को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी दी, ''गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में 40 वैकेंसी के लिए एक फर्म द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में करीब 1000 लोग पहुंचे थे. भीड़ के दबाव के कारण वहां भगदड़ मच गई. जिस होटल में इंटरव्यू का आयोजन किया गया था, उसकी एंट्री गेट पर लोगों की जबरदस्त भीड़ थी. धक्का-मुक्की की वजह से कुछ अभ्यर्थी घायल भी हो गए.''
प्रशासन की विफलता
वहीं बता दें कि इस घटना ने प्रशासन की विफलता को उजागर किया है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के बावजूद भी उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. प्रशासन को इस प्रकार के आयोजनों के लिए बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.
HIGHLIGHTS
- जॉब इंटरव्यू में मची भगदड़ पर भड़के राहुल गांधी
- कहा- नौकरी के लिए धक्के खाता भारत का भविष्य'
- VIDEO शेयर कर बीजेपी पर कसा तंज
Source : News Nation Bureau