Big Action: गुजरात पुलिस ने बरामद की 1.47 करोड़ की ड्रग्स, दो महिलाओं समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

Gujarat Drugs Seized: ईस्ट कच्छ पुलिस ने बीती रात बड़ा एक्शन लेते हुए यहां कच्छ के सामख्याली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 1.47 करोड़ की कोकीन जब्त की. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gujarat Police Action

Gujarat Police Action: गुजरात में ईस्ट कच्छ पुलिस ने बीती रात बड़ा एक्शन लेते हुए यहां कच्छ के सामख्याली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 1.47 करोड़ की कोकीन जब्त की. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले ईस्ट कच्छ के पुलिस अधीक्षक सागर बागमर के निर्देश पर की गई है.  

Advertisment

Air Filter के नीचे छिपी मिली कोकीन

मिली जानकारी के अनुसार, सामख्याली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चेकिंग चल रही थी. इस दौरान पंजाब से आ रही एक कार को रोका गया. उसमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थे. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो बोनट में एयर फिल्टर के नीचे छिपाई गई 147.67 ग्राम कोकीन बरामद हुई. इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.47 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ऐसे पकड़े गये चारों आरोपी

फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इस ड्रग्स की खेप को कहां ले जा रहे थे और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क है.

पहले भी करोड़ों की ड्रग्स कर चुके हैं बरामद 

गुजरात पुलिस और ईस्ट कच्छ पुलिस लगातार ड्रग्स पर नकेल कस रही है. पुलिस अधीक्षक सागर बागमर के नेतृत्व में पहले भी करोड़ों की ड्रग्स बरामद हो चुकी है. इस कार्रवाई को ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी.

Kutch gujarat Kutch coast gujarat-news
      
Advertisment