logo-image

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी ने आज यहां केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस में हिस्सा लिया

Updated on: 31 Oct 2022, 08:46 AM

New Delhi:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी ने आज यहां केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस में हिस्सा लिया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती  ( Sardar Vallabhbhai Patel ) पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ( Statue of Unity ) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की नींव रखी. आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसकी वजह से राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है. राज्य में सत्ताधारी दल बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात को अपना अगला ठिकाना मानकर चल रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात की अपनी अलग अहमियत है. 

 

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस में हिस्सा लिया यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...