'एक ही समय में प्रतिस्पर्धा और आयोजन चुनौतीपूर्ण': एनसी क्लासिक 2025 में दोहरी भूमिका पर बोले नीरज चोपड़ा
गिरिडीह में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके पाए गए, हत्या या आत्महत्या- जांच में जुटी पुलिस
Sarzameen Trailer: बाप से बगावत कर बेटे ने दुश्मनों से मिलाया हाथ, पृथ्वीराज और इब्राहिम की फिल्म का ट्रेलर आउट
खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते दिखे पवन सिंह और मोनालिसा, गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Ben Stokes: शून्य पर तो कई बार आउट हुए बेन स्टोक्स, लेकिन इस बार जो हुआ वैसा पहले कभी नहीं हुआ
"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, कहीं-कहीं धीमी पड़ी फिल्म
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल 36,000 रिटेल आउटलेट्स पर सौर ऊर्जा का कर रहा उपयोग : हरदीप पुरी
Satta Matka King Faridbad Result: शुक्रवार दोपहर इन नंबर वालों की चमकी किस्मत, देखें डीपीबॉस विजेताओं की लिस्ट
'Low-Poo, No-Poo' क्या है जो तेजी से हो रहा है ट्रेंड, जानिए क्या है इसका नहाने से कनेक्शन

Gujarat: PM Modi ने पहली वंदे मेट्रो को भुज से अहमदाबाद के लिए किया रवाना, 8000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों को लाभार्थियों को सौंपा गया।

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों को लाभार्थियों को सौंपा गया।

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi vande bharat

pm modi in gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उन घरों के लाभार्थियों को सौंपा है, जिनका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 30 हजार से ज्यादा नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी. इसकी पहली किस्त जारी की गई है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान, पुलिस वाले पर डंडे से किया था हमला

पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो को भुज से अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया है. इसके संग उन्होंने कई वंदे ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली और पहली 20 कोच वाली  ट्रेनों को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत की.

 

हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो चुकी है

उन्होंने कहा, 100 दिन के इन निणर्यों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो चुकी है. इन 100 दिनों  में 15 लाख करोड़ रुपये अधिक की योजनाओं पर काम आरंभ हुआ. चुनाव के वक्त उन्होंने 3 करोड़ नए घर तैयार करने की गारंटी देश को दी. इस गारंटी पर तेजी से कार्य हो रहा है. गांव हो या शहर हम सभी के लिए अच्छी जिंदगी जीने की व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं.   

प्रधानमंत्री ने कहा ​कि हर कोई आज गणेश उत्सव को मना रहा है. आज मिलाद-उन-नबी भी मनाया गया. उन्होंने कहा कि देशभर में कई त्योहारों को मनाया जा रहा है. इन उत्सवों के वक्त विकास का उत्सव भी जारी है. यहां पर आज 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. आज नमो रैपिड रेल का भी उद्घाटन हुआ. 

PM modi newsnation gujarat ahmedabad First Vande Metro train Bhuj Newsnationlatestnews
      
Advertisment