/newsnation/media/media_files/2025/04/02/WVRy30TDsJ99wipJ3a56.jpg)
जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश (social media)
गुजरात के जामनगर में एक फाइटर फाइटर प्लेन क्रैश होने से हड़कंप मच गया. रक्षा सू्त्रों के अनुसार, यह घटना सुवरडा गांव के बाहरी क्षेत्र की है. यहां पर जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में बिखर गया. विमान के टुकड़े दूर जाकर गिर पड़े. इस हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार देखा गया.
सूचना मिलने ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची
घटना के बाद वीडियो भी सामने आया है. इसमें पायलट जमीन पर घायल अवस्था देखा गया. क्रैश में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. उसके आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. इसके साथ आसपास विमान के टुकड़े बिखर गए. उसमें आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलने ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. यहां पर स्थिति का मुआयना किया. पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर वायुसेना के आला अफसरों के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. क्रैश के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
आपको बता दें कि बीते माह भी हरियाणा के पंचकूला के करीब एक जगुआर लड़ाकू विमान सिस्टम में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बीच पायलट सुरक्षित रूप से विमान आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने कामयाब रहा. विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के एयरबेस से टेकआफ किया था.
विमान खुले मैदान में हुआ कैश
जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने जानकारी दी कि वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट को बचाया जा सका है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फायर बिग्रेड ने विमान में लगी आग को बुझा दिया. वायुसेना दल, पुलिस मौके पर उपस्थित है. इस दौरान नागरिक क्षेत्र पर असर नहीं पड़ा है. यह विमान खुले मैदान में हादसे का शिकार हुआ.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us