logo-image
Live

LIVE Results: गुजरात तहसील पंचायत चुनाव- BJP बड़ी जीत की ओर, AAP ने गावं में पैठ बनाया

गुजरात में रविवार को नगरपालिकाओं, जिला और तहसील पंचायतों के लिए स्थानीय निकाय चुनावों में करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Updated on: 02 Mar 2021, 02:32 PM

गांधीनगर:

गुजरात में रविवार को नगरपालिकाओं, जिला और तहसील पंचायतों के लिए स्थानीय निकाय चुनावों में करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ था. नगर पालिकाओं में 8,473 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि जिला पंचायतों के लिए 980 और तालुका पंचायतों के लिए 4,773 सीटों के लिए कुल 36,008 बूथों पर मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनावों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिनके नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. रविवार को डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. तहसील पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

गुजरात तहसील पंचायत चुनाव के नतीजे में बीजेपी बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी भी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाने में कामयाब हुई है. बता दें कि 231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से 1605 बैठक पर भाजपा, 615 बैठक पर कांग्रेस, अन्य 6 पर जीत AAP 16 पर जीत और बीएसपी 5 बैठक पर विजयी रही.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

गुजरात तहसील पंचायत चुनाव में BJP अभी तक 4433 सीटों पर दर्ज कर चुकी है जीत.

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

गुजरात तहसील पंचायत चुनाव में अभी तक के नतीजे इस प्रकार हैं-


जिला पंचायत- 403/980
बीजेपी- 315
कांग्रेस- 075
अन्य- 013


तहसील पंचायत- 2018/4774
बीजेपी- 1620
कांग्रेस- 368
अन्य- 030


नगरपालिका- 1791/2720
बीजेपी- 1395
कांग्रेस- 365
अन्य- 031

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

गुजरात तहसील पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी अभी तक कुल 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. आप जिला पंचायत की 6, तहसील पंचायत की 18 और नगरपालिका की 22 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

गुजरात तहसील पंचायत चुनाव के अभी तक के नतीजे-


नगरपालिका- 2720/904
बीजेपी- 672
कांग्रेस- 203
आप- 22
निर्दलीय- 7


जिला पंचायत- 980/265
बीजेपी- 187
कांग्रेस- 65
आप- 2
निर्दलीय- 11


तहसील पंचायत- 4774/919
बीजेपी- 718
कांग्रेस- 177
आप- 18
निर्दलीय- 6

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी जीती.


मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर-1 में बीजेपी जीती.


मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में कांग्रेस जीती.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

अभी तक के रुझान इस प्रकार हैं


जिला पंचायत- 49/980
बीजेपी- 43
कांग्रेस- 06
अन्य- 00


तहसील पंचायत- 179/ 4774
बीजेपी- 151
कांग्रेस- 25
अन्य- 03


नगरपालिका- 131/ 2720
बीजेपी- 117 
कांग्रेस- 12
अन्य- 02

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीत लिया है.

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी को कच्छ और मेहसाणा में बढ़त मिली हुई है.

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

रविवार को कुल 8,473 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 81 नगरपालिकाओं के 680 वार्डो में 2,720 सीट, 31 जिला पंचायतों में 980 और 231 तालुका पंचायतों में 4,773 सीट शामिल है. यह चुनाव 36,008 बूथों पर संपन्न हुए.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

नगर पालिकाओं में 8,473 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि जिला पंचायतों के लिए 980 और तालुका पंचायतों के लिए 4,773 सीटों के लिए कुल 36,008 बूथों पर मतदान हुआ था.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

गुजरात में रविवार को नगरपालिकाओं, जिला और तहसील पंचायतों के लिए स्थानीय निकाय चुनावों में करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ था.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

रविवार को डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. तहसील पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

रविवार को गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनावों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिनके नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे.