/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/09/kshama-bindu-54.jpg)
Kshama Bindu ( Photo Credit : File Pic)
Gujarat Kshama Bindu News: एलान के बाद क्षमा बिंदु ( Kshama Bindu ) का काफी विरोध हो रहा था और विरोध इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पंडित ने भी क्षमा का आत्मविवाह करवाने से मना कर दिया था ऐसे में क्षमा ने मोबाइल पर वीडियो चलाकर मंत्रोच्चार किया गया. क्षमा की शादी में तीन महिला मित्र और दो पुरुष शामिल हुए थे. वडोदरा के सुभानपुरा रोड पर किराए के फ्लैट में रहने वाली क्षमा बिंदू उस वक्त विवादों में आ गईं, जब उन्होंने खुद से अपनी शादी का ऐलान कर दिया. क्षमा ने पहले घोषणा की थी कि मैं मंदिर में एक हिंदू समारोह में खुद से शादी करूंगा, जिसका वडोदरा की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने विरोध किया था. इसलिए क्षमा ने मंदिर में विवाह करना टाल दिया था. क्षमा ने 11 जून को अपनी शादी की घोषणा की थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने शादी कर सभी को चौंका दिया.
क्षमा अपने आपसे शादी कर काफी खुश
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है क्षमा अपने आपसे शादी कर काफी खुश नजर आ रही है जाहिर है इसके बाद भी अब शमा को समाज के विरोध का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसके लिए भी क्षमा बेफिक्र है
Source : Purav Patel