गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आएगी कमी, सीएम रुपानी ने 4 प्रतिशत वैट की कमी का किया ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले महंगाई के मुद्दे पर घिरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले महंगाई के मुद्दे पर घिरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आएगी कमी, सीएम रुपानी ने 4 प्रतिशत वैट की कमी का किया ऐलान

गुजरात में पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले महंगाई के मुद्दे पर घिरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा, 'तेल पर लगनेवाले वैट में 4 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं। नए वैट दर से गुजरात में पेट्रोल 2.93 रुपये और डीजल 2.72 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।' मुख्यमंत्री के इस फैसले से 2316 करोड़ रुपये का घाटा होगा।

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 3 अक्टूबर को परिवहन ईंधन -पेट्रोल और डीजल- पर उत्पाद शुल्क दो रुपये प्रति लीटर घटा दिया था। बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र ने यह फैसला किया था और राज्यों से अनुरोध किया था कि वह वैट घटाए।

और पढ़ें: नीति आयोग के CEO बोले- तेल कंपनियां भी चाहती हैं GST में शामिल होना

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि होने के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य क्रमश: 70.83 प्रति लीटर और 59.04 प्रति लीटर पहुंच गए थे, जिसके बाद वीपीआई मुद्रास्फीति में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी।

इसी वजह से और इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के जोरदार विरोध के बाद सरकार को यह कदम तत्काल उठाना पड़ा।

और पढ़ें: 13 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल, 54 हजार पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

Source : News Nation Bureau

gujarat diesel petrol VAT Vijay Rupani Fuel
Advertisment