Gujarat Fire: गेम जोन के पास नहीं था फायर डिपार्टमेंट का NOC

Gujarat Fire: गुजरात के गेम जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. इसमें 9 बच्चे शामिल हैं.आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

Gujarat Fire: गुजरात के गेम जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. इसमें 9 बच्चे शामिल हैं.आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
gujarat

Gujarat( Photo Credit : social media)

Gujarat Fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में भयानक आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले को लेकर  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. राज्य सरकार ने मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देगी. इस मामले की जांच को लेकर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, शाम को करीब साढ़े चार बजे टीन की चादर के नीचे चल रहे गेम जोन में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की इसे बुझाने में पांच घंटे का समय लगा.

Advertisment

इस मामले में मालिक, मैनेजर समेत तीन लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. SIT जांच इस मामले की करेगी. इस गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी है. वहीं नितिन जैन  मैनेजर हैं. इन दोनों के अलावा पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है.

बचाव और राहत के दिए निर्देश 

गेम जोन अग्निकांड मामले में राज्य सरकार ने SIT जांच के आदेश दिए हैं. पांच अफसरों की SIT टीम  गठित की गई है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना शहर प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. भीषण आग की वजह से पूरा गेम जोन का स्ट्रक्चर जलकर खाक हो गया. इस मलयहांबे में लोग दब गए. यहां से लोग निकल नहीं सके. इस दौरान कई लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. जब यहां पर आग लगी तो यहां पर कई बच्चे गेम खेल रहे थे. गर्मी की छुट्टी के कारण यहां पर बच्चों की तादात काफी अधिक थी. 

फायर विभाग से मिला था NOC 

राजकोट गेम जोन दुर्घटना मामले को लेकर यहां के कलेक्टर ने कहा कि आग इलेक्ट्रिक कारणों के कारण लगी थी. अभी तक इसकी मुख्य वजह सामने नहीं आ पाई है. गेमिंग जोन को फायर विभाग की ओर से  NOC नहीं मिला था. इसके बारे ज्यादा जानकारी विभाग से प्राप्त हो सकेगी. 

Source : News Nation Bureau

gujarat Gujrat Agni Kand Fire in Rajkot Game Zone Gujrat Fire in Game Zone गुजरात अग्नि कांड
      
Advertisment