Gujarat : सूरत में 13 घंटे बाद भी आग बेकाबू, 200 जवानों की टीम आग बुझाने में नाकामयाब

Gujarat : पहले मंजिले पर लगी आग धीरे धीरे चौथे मंजिल तक फैल गई. इस मार्केट में तकरीबन 853 दुकाने है. पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आने से अंदर कई दुकानों में रखा माल समान जलकर खाक हो गया. 

author-image
Mohit Sharma
New Update
Gujarat Fire

Gujarat Fire Photograph: (News Nation)

Gujarat :  सूरत के शिव​शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने के 13 घंटे बाद भी इसे काबू पाया नहीं जा सका है.  सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग 13 घंटे बाद भी बेकाबू बनी हुई है. सूरत, नवसारी और बारडोली फायर ब्रिगेड टीम के अलावा हजीरा इंडस्ट्रियल से ONGC, कृभको, AMNS, NTPC, रिलायंस और कलर टैक्स कंपनियों की फायर टीम को बुलाया गया है. सूरत के अलग-अलग 19 फायर स्टेशनों से एक्सपर्ट टीम को कार्य मे लगाया गया है. बात दें कि सोमवार को इसी शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट की बेसमेंट में आग लगी थी, जिसपर काबू पा लिया गया था. लेकिन, बुधवार की सुबह मार्केट शुरू हो उससे पहले अन्दर से धुंआ नजर आया.

Advertisment

ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन, आग तबतक फैल चुकी थी. पहले मंजिले पर लगी आग धीरे धीरे चौथे मंजिल तक फैल गई. इस मार्केट में तकरीबन 853 दुकाने है. पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आने से अंदर कई दुकानों में रखा माल समान जलकर खाक हो गया. 

200 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के जवान अधिकारी लगे

चीफ फायर ऑफिसर वसंत परीख ने बताया कि मंगलवार को लगी आग पर काबू पाने के 12 घंटे बाद फिर आज सुबह आग लग गई. करीब 13 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, इमारत के पहले और दूसरे मंजिले पर स्थित सभी दुकानों में कूलिंग की जा चुकी है. तीसरे और चौथे मंजिल पर स्थित दुकानों में रह रहकर आग की लपटें उठ रही है. आग पर काबू पाने के लिए 31 टीम में 200 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के जवान अधिकारी लगे है. लेकिन, अबतक आग बेकाबू है. इस पर कब तक काबू पाया जा सकता है यह कहना अभी मुश्किल है.

Gujarat fire incident Gujarat Fire
      
Advertisment