नौ माह से अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को घर वापस आएंगी. इस खबर को लेकर परिवार वाले काफी खुश है. सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी की खबर पर उनके रिश्ते में बड़े भाई दीपक रावल ने मीडिया से बातचीत करते खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि सुनीता विलियम्स की वापसी की खबर से परिवार में खुशी का माहौल है. उन्हें यह लगता है कि बीते नौ माह से वह लड़की परेशान थी. मगर वह बहुत हिम्मत वाली है. पूरे परिवार के लोग उसे लेकर काफी चिंतित थे.
सारी जिंदगी हम और उनके पिताजी साथ में रहे
बचपन की बातों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि सारी जिंदगी हम और उनके पिताजी साथ में रहे हैं. अमेरिका जाने के बाद वे लोग जब भी भारत आए वे हमारे घर में रुके. बचपन से सुनीता निडर थी. उन्हें एक बात याद है कि जब बचपन में उसे ऊंट पर बिठाया गया. वह ऊंट के ऊपर से उतर ही नहीं रही थी. उसे किसी तरह से उतारा गया.
रात में होटल से बाहर निकल गईं
एक और किस्से को याद करते हुए उन्होंने बताया कि सुनीता जब कुछ दिन के लिए भारत आई थी. उस दौरान वह उनके साथ घूमने उदयपुर गई. वह रात में होटल से बाहर निकल गईं. इस पर पूरा परिवार परेशान हो गया. जब वो बाद में घूमते हुए आई तो मैंने उसे नए शहर में बाहर जाने को लेकर सवाल किया. तब उन्होंने कहा कि वे किसी से घबराती नहीं हैं. आप पुरुष लोग बाहर जा सकते हैं, लेकिन कोई महिला नहीं जा सकती? उसने मैसेज दिया कि हम लेडिज आगे जाएंगे और दुनिया को बताएंगे.
गांव को काफी गर्व महसूस होता है
उन्होंने बताया, सुनिता पर हम सभी को काफी गर्व महसूस होता है. उन्हें लगता है कि ऐसी बहन हमें मिली है, उस पर हमें और पूरे गांव को काफी गर्व महसूस होता है. उन्हें भारत और अपने गांव से काफी लगाव है. आपको बता दें कि सुनीता विलिम्यम और उनके सहयात्री बुच विलमोर बीते कई माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे थे. अब उन्हें स्पेस एक्स और नासा की मदद से बाहर निकलने का मौका मिला है. 19 मार्च को वे धरती पर लौटेंगी.