New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/18/gujarat-elections-41.jpg)
कोली समाज में एक नहीं होने से नहीं बन पा रहे हैं प्रदेश में बड़ी ताकत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कोली समाज में एक नहीं होने से नहीं बन पा रहे हैं प्रदेश में बड़ी ताकत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
गुजरात की आबादी का एक तिहाई हिस्सा कोली समुदाय का है और राज्य में उनका वोट शेयर बराबर है. वे 44-45 सीटों पर अपने दबदबे के साथ 82 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं. इसके बावजूद प्रमुख राजनीतिक विमर्श और राज्य की राजनीति में उनका प्रभाव बहुत कम है. समुदाय के युवा नेताओं के अनुसार, यह समुदाय में कम साक्षरता दर और समुदाय के भीतर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर उप-जाति आधारित विभाजन का परिणाम है, क्योंकि समुदाय के बड़े लोगों का ध्यान अपनी व्यक्तिगत प्रगति पर केंद्रित हैं, न कि संपूर्ण समुदाय के उत्थान पर.
न्यू समाज कोली क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजी सोलंकी ने कहा, 'समुदाय के युवा नेता समुदाय के सदस्यों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीतर के प्रभावशाली लोग उन्हें तलपदा कोली, चुवालिया कोली, केडिया कोली, कोली पटेल आदि उप-जातियों के आधार पर विभाजित कर रहे हैं. हालांकि अब युवाओं ने इस विभाजन के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि हमारा अस्तित्व और राजनीति में महत्व दांव पर है.' कोली समुदाय के एक नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, 'राजनीतिक दल मुश्किल से 15 से 20 उम्मीदवारों को मैदान में उतारते हैं. हालांकि यह समुदाय 44 से 45 सीटों पर निर्णायक है, लेकिन नेताओं के बीच आंतरिक लड़ाई समुदाय के अधिकार और उचित प्रतिनिधित्व के लिए लड़ने को प्राथमिकता देती है.'
हाल ही में, देवभूमि द्वारका जिले के जमरावल नगरपालिका चुनावों में कोली समुदाय के सदस्यों ने व्यवस्था परिवर्तन पार्टी (वीपीपी) के चिह्न् पर चुनाव लड़ा था. उसे प्रचंड बहुमत मिला. कुल 33 सीटों में से 31 कोली समुदाय और वीपीपी के उम्मीदवारों के खाते में गईं. इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की हार हुई. राजकोट के कोली ठाकोर सेना के अध्यक्ष रणछोड़ उघरेजा कहते हैं, 'राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, बोटाद व मोरबी जिलों में सौराष्ट्र तट के साथ और दक्षिण गुजरात के भरूच, सूरत, वलसाड, नवसारी शहरों में कोली समुदाय का कई विधानसभा सीटों पर प्रभुत्व है. यदि राजनीतिक दल कोली उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारते हैं तो वे पराजित हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, क्योंकि समुदाय में एकता की कमी है. विभिन्न समूह अब पूरे समुदाय को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं.'
उघरेजा और अन्य समुदाय के सदस्यों को एहसास है कि समुदाय को एकजुट करने का तरीका साक्षरता और सामाजिक-आर्थिक विकास है. इसलिए समुदाय के भीतर समूह इस पर काम कर रहे हैं, शैक्षिक संस्थानों की स्थापना कर रहे हैं. अगली पीढ़ी के लिए शिक्षा की जरूरत के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं. एक बार यह और वित्तीय स्थिरता हासिल हो जाने के बाद समुदाय को एकजुट करना आसान होगा.' तीन दशकों से अधिक समय से समुदाय की सेवा करने वाले जेठाभा जोरा को डर है, 'दो दिग्गजों, अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष अजीत पटेल और पूर्व मंत्री कुंवरजी बावलिया के बीच रस्साकशी तेज हो गई है और इसका आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक महत्व पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा.'
HIGHLIGHTS