एटीएस ने आईएस के दो संदिग्ध को सूरत से गिरफ्तार किया (फोटो-ANI)
गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य एटीएस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो संदिग्ध आतंकियों को सूरत से बुधवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार संदिग्ध कासिम और आबेद पर विधानसभा चुनाव के दौरान अहमदाबाद में विस्फोट की योजना बनाने का आरोप है।
इससे पहले केरल के कन्नूर में बुधवार को आईएस से संबंध रखने के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध कथित रूप से आईएस से जुड़े हैं। वे हाल ही में तुर्की से लौटे हैं।'
Gujarat ATS arrested 2 suspected ISIS terrorists from Surat who were planning to execute a terror plot in Ahmedabad during #GujaratElectionspic.twitter.com/wm5JRJtpUQ
— ANI (@ANI) October 25, 2017
पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में हैं, जो संदिग्धों के साथ रह रहे थे। चकरकाल के रहने वाले पांचों संदिग्ध हाल में तुर्की से लौटे हैं।
और पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, टीपू सुल्तान की मौत ऐतिहासिक थी
Source : News Nation Bureau