Gujarat Election: कांग्रेस की स्टार प्रचारकों में खड़गे, सोनिया, राहुल

गुजरात चुनाव में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हर पार्टी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी है. इसी के तहत कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं. गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी. गुजरात में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.

author-image
IANS
New Update
Rahul Gandhi

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

गुजरात चुनाव में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हर पार्टी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी है. इसी के तहत कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.

Advertisment

गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है. इसी के लिए कांग्रेस ने 40 नेताओं की स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में पहले नंबर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम शामिल हैं. लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को भी लिस्ट में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी. गुजरात में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है. यह यात्रा 7 सितंबर में शुरू हुई थी तथा ये 150 दिनों में 12 राज्यों से होकर कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यह यात्रा अभी महाराष्ट्र में जारी है. आने वाले दिनो में ये मध्य प्रदेश और राजस्थान जायेगी जहां अगले साल विधान सभा चुनाव हैं.

Source : IANS

star campaigners congress Gujarat election gujarat-news
      
Advertisment