logo-image

Gujarat Election 2022: गुजरात के रण में सैकड़ों करोड़पति उम्मीदवार, जानें पहले चरण का हाल

दिसंबर 8 को इस बात का फैसला हो जाएगा कि गुजरात का अगला बॉस कौन होगा.

Updated on: 25 Nov 2022, 12:51 PM

highlights

  • गुजरात चुनाव में 211 करोड़पति उम्मीदवार
  • सबसे ज्यादा बीजेपी ने उतारे अमीर प्रत्याशी
  • सबसे अमीर उम्मीदवार की कुल संपत्ति 175 करोड़ से ज्यादा

New Delhi:

Gujarat Election 2022: गुजरात में किसकी होगी अगली सरकार? इस सवाल के जवाब में अब ज्यादा दिन का वक्त नहीं रह गया है. दिसंबर 8 को इस बात का फैसला हो जाएगा कि गुजरात का अगला बॉस कौन होगा. हालांकि इससे पहले मतदान को लेकर भी राजनीतिक दलों की ओर से ताबड़तोड़ प्रचार किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी दल अपनी-अपनी जीत के लिए जमीनी स्तर पर जुटे हुए हैं. यही नहीं चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार गुजरात चुनाव के दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का 5 दिसंबर को.  

चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में करोड़पति कैंडिडेट्स भी शामिल हैं. इस बार चुनाव में एक दो नहीं बल्कि 200 से ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. आइए जानते हैं कि, इस बार चुनाव में कितने करोड़पति प्रत्याशी हैं और पहले चरण की क्या स्थिति है. 

यह भी पढ़ें - Gujarat Assembly Elections 2022 पहले चरण में 21 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

आंकड़ों पर एक नजर
- 89 सीटों के लिए होगी फर्स्ट फेज की वोटिंग
- 788 उम्मीदवार पहले चरण में आजमा रहे भाग्य
- 211 कैंडिडेट्स करोड़पति 
- 27 फीसदी उम्मीदवार कुल मतदाताओं में से करोड़पति
- 198 करोड़पति उम्मीदवार थे 2017 के चुनाव में
 

5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 73 उम्मीदवार
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पित उम्मीदवारों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. इस बार कुल करोड़पति उम्मीदवारों में 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले कुल 73 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं दो करोड़ से ज्यादा वेल्थ वाले 77 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जो पिछले चुनाव की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा हैं. इसी तरह 50 लाख से 2 करोड़ के बीच भी प्रत्याशियों की संख्या 125 है, इसमें बीते चुनाव की तुलना में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं 10 लाख से कम संपत्ति वाले कैंडिडेट्स की तादाद 343 है. इनमें भी बीते चुनाव के मुकाबले 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी इस बार चुनाव में अमीर उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. 

पहले चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की स्थिति, सबसे आगे BJP
गुजरात चुनाव के पहले चरण की बात करें तो इस चरण में भी बड़ी संख्या में करोड़पति उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. धनबल के मामले में पहले चरण की 89 सीटों पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा 79 करोड़पतियों को टिकट दिया है. जबकि दूसरे नंबर कांग्रेस हैं, 65 करोड़पति उम्मीदवार पंजे पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के 88 प्रत्याशियों में से 33 करोड़पति कैंडिडेट हैं. 

पहले चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति
गुजरात चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति की बात करें तो ये 2.88 करोड़ रुपए है. पिछले चुनाव की तुलना में इस आकंड़े में बढ़ोतरी हुई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 923 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 2.16 करोड़ रुपए थी. 

यह भी पढ़ें - Gujarat Elections 2022: इस बार पाटीदार और SC/ST वोटर बनेंगे बीजेपी के तारणहार... समझें

फर्स्ट फेज में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन?
गुजराज चुनाव के पहले चरण के मतदान में सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें तो वो हैं, राजकोट से रमेशभाई व्रजभाई तिलाला, इनकी घोषित चल संपत्ति 19 करोड़ 35 लाख 43 हजार 705 रुपए है, जबकि अचल संपत्ति 156 करोड़, 43 लाख, 56 हजार है. रमेशभाई की कुल संपत्ति 175 करोड़ रुपए से ज्यादा है. 

वहीं दूसरे नंबर हैं राजकोट की इंद्राणी राजगुरु, इनकी कुल संपत्ति 162 करोड़ रुपए से ज्यादा है. जबकि चल संपत्ति 66 करोड़, 85 लाख 23 हजार 210 है, वहीं अचल संपत्ति 96 करोड़, 7 लाख 65 हजार 514 रुपए है.  इसी तरह तीसरे नंबर हैं जामनगर के जवाहरभाई इनकी कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसमें चल संपत्ति 25 करोड़ 49 लाख 52 हजार 835 रुपए है, वहीं अचल संपत्ति की कीमत 104 करोड़, 66 लाख, 27 हजार 576 है.