Advertisment

गुजरात चुनाव: मंदिर-मंदिर के सवाल पर राहुल गांधी बोले- मैं शिव का भक्त, पीएम मोदी करते हैं ट्रिक

राहुल ने कहा, 'मैं शिव का भक्त हूं और सच्चाई में भरोसा करता हूं। बीजेपी जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में भरोसा करता हूं।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: मंदिर-मंदिर के सवाल पर राहुल गांधी बोले- मैं शिव का भक्त, पीएम मोदी करते हैं ट्रिक

राहुल गांधी (फोटो- एएनआई)

Advertisment

गुजरात चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर नजर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पाटन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह शिव भक्त हैं और सच्चाई में भरोसा करते हैं।

राहुल ने कहा, 'मैं शिव का भक्त हूं और सच्चाई में भरोसा करता हूं। बीजेपी जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में भरोसा करता हूं।'

इससे पहले राहुल ने मेहसाणा के पास बहुचरा जी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राहुल ने इसके बाद सोमवार शाम को मेहसाणा में एक जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि गुजरात के दो बेटों महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने अंग्रेजो को भारत से बाहर फेंक दिया था। जनसभा के बाद राहुल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि भी दी।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: हार्दिक पटेल की वायरल सीडी से हड़कंप, पाटीदार नेता ने बीजेपी पर लगाया आरोप

इससे पहले दिन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 'जादूगर' हैं जो 'गुजरात के लोगों और देश के साथ ट्रिक कर रहे हैं।'

राहुल ने उत्तरी गुजरात में पाटीदारों के इलाकों में सभाओं को संबोधित किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने आए।

इससे पहले मीडिया से उन्होंने कहा कि जैसे जादूगर ट्रिक करता है जो कि सही नहीं होता, सिर्फ नजर का धोखा होता है, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में लोगों पर ट्रिक आजमाते हैं।

उन्होंने सोमवार को अपनी यात्रा के चौथे चरण में उत्तर गुजरात में वीर मेघामया मंदिर का दौरा किया और वहां दर्शन किया। इसके बाद, उन्होंने पाटन में दलित नेताओं से मुलाकात की। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र पर जीएसटी, नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर हमले जारी रखे।

ग्रामीणों ने पाटन जिले के कुनघर गांव में उनका जोरदार स्वागत किया। वह स्थानीय बच्चों के साथ घुलते-मिलते और मिठाई देते हुए नजर आए। उन्होंने अपने सुरक्षा घेरे को तोड़कर लोगों से मुलाकात की। वह गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री दिलीप ठाकोर के गांव हार्जी भी गए जहां लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया।

हार्जी में राहुल ने जादूगर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जादूगर ट्रिक के जरिए पैसे कमाते हैं और मोदीजी 22 वर्षो से यही कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का किया दावा

गैरअधिसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस गुजरात के लोगों से मुलाकात करने के बाद चुनावी घोषणापत्र बनाएगी। कांग्रेस दूसरों की 'मन की बात' सुनती है न कि दूसरों की तरह जो सिर्फ अपनी 'मन की बात' करते हैं।'

राहुल गांधी ने पाटन के वाराना में एक सभा में कहा, 'गुजरात में केवल पांच से दस उद्योगपति हैं जो विरोध नहीं कर रहे हैं, जबकि बाकी सभी आंदोलन कर रहे हैं।'

इस सभा से पहले राहुल वाराना में खोडियार देवी के मंदिर गए और वहां चुनरी और प्रसाद चढ़ाया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा संसद में रखेंगे वायु प्रदूषण पर प्राइवेट बिल

(IANS इनपुट के साथ)

HIGHLIGHTS

  • गुजरात चुनाव के लिए प्रचार तेज, मेहसाणा और पाटन में राहुल गांधी की रैली
  • राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री जादूगर हैं लोगों के साथ ट्रिक कर रहे हैं
  • बीजेपी के आरोपों पर राहुल ने कहा- मैं शिव भक्त, बीजेपी के आरोप का फर्क नहीं पड़ता

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Gujarat Election 2017 rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment