Advertisment

गांधीनगर में कांग्रेस पर मोदी का हमला, कहा- गुजरात चुनाव वंशवाद और विकास के बीच की लड़ाई

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यह चुनाव विकास और वंशवाद के बीच की लड़ाई है।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
गांधीनगर में कांग्रेस पर मोदी का हमला, कहा- गुजरात चुनाव वंशवाद और विकास के बीच की लड़ाई

नरेंद्र मोदी (फोटो- ट्विटर)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव विकास और वंशवाद के बीच की लड़ाई है। यही नहीं, पीएम मोदी ने कहा कि विकास की राजनीति परिवारवाद पर भारी पड़ेगी।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यह चुनाव विकास और वंशवाद के बीच की लड़ाई है।'

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस को विकास विरोधी करार दिया। पीएम ने कहा, 'काग्रेस पार्टी के जेहन में विकास के लिए नफरत है। वे अब विकास को गाली देने से भी नहीं चूक रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: JNU से लापता छात्र नजीब पर HC का CBI को फटकार, कहा- जांच में नहीं ले रही रुचि

पीएम ने कहा कि कांग्रेस को लोगों को गुमराह करने के बजाय विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए।

पीएम ने साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पार्टी अच्छा कर रही थी तो चुनाव से ठीक पहले उसके 25 फीसदी विधायक पार्टी का साथ क्यों छोड़ गए।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात के लोगों से नफरत करती है। मोदी ने कहा, 'गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गुजरात के साथ भेदभाव किया। इतिहास गवाह है कि उन्होंने सरदार पटेल और मोरारजी देसाई के साथ क्या किया।'

कांग्रेस को 'जमानती' पार्टी संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस पार्टी में कई लोग बेल पर हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता संगीत सोम ने फिर दिया विवादित बयान, कहा कलंकित इतिहास सुधार रही है योगी सरकार

जीएसटी पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, 'जीएसटी पर फैसला लेने में कांग्रेस ने भी साथ दिया था। उन्हें जीएसटी पर झूठ नहीं फैलाना चाहिए।'

इस 'गौरव महासम्मेलन' के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

बताते चलें कि पिछले ही हफ्ते पीएम मोदी ने गुजरात का दौरा किया था और राजकोट, गांधीनगर सहित कई स्थानों पर कई योजनाओं का शिलान्यास किया था। इस दौरान पीएम बनने के बाद पहली बार 8 अक्टूबर को वह अपने पैतृक गांव वडनगर भी गए थे।

यह भी पढ़ें: लालू का हमला, कहा-नीतीश हैं जनादेश के डकैत, कभी नहीं मिलाएंगे उनसे हाथ

HIGHLIGHTS

  • गांधीनगर के 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' में मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
  • इस 'महासम्मेलन' में अमित शाह और राज्य के सीएम विजय रूपानी भी रहे मौजूद
  • जीएसटी पर भी कांग्रेस को घेरा पीएम मोदी ने

Source : News Nation Bureau

Gujarat Election 2017 amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment