राहुल बोले- अल्पेश, हार्दिक, जिग्नेश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, 10 खास बातें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के गांधीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल बोले- अल्पेश, हार्दिक, जिग्नेश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, 10 खास बातें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के गांधीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को नया नाम देते हुए 'गब्बर सिंह टैक्स' बताया।

Advertisment

गुजरात के पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा नेता अल्पेश ठाकोर की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात में सरकार रोजगार देने में बुरी तरह विफल रही है और यही वजह है कि राज्य में युवाओं सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।

अल्पेश ठाकोर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने पाटीदार, दलित और ओबीसी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि युवा रोजगार नहीं मिलने की वजह से सड़कों पर उतरे।

राहुल की रैली की 10 खास बातें

1. राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगे खरीद फरोख्त के आरोप पर कहा, 'पूरे देश का बजट लगा दो, पूरी दुनिया का पैसा लगा दो गुजरात की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।' पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर एक करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया है।

और पढ़ें: पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का आरोप- बीजेपी ने दिया एक करोड़ का ऑफर

2. राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि इसे जल्दबाजी में लागू किया गया। हम जीएसटी के पक्ष में हैं और हमने सरकार से आग्रह किया था कि वह आराम से लागू करे।

3. नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, पिछले साल 8 नवंबर को क्या हुआ? मोदीजी अचानक टेलीविजन पर आए और कहा कि मैं 500 और 1000 रुपये को पसंद नहीं करता हूं। इसलिए मैं इसे आधी रात से हटाने का फैसला करता हूं और ऐसा करके उन्होंने एक वार से पूरे देश पर हमला कर दिया।

4. राहुल ने कहा, 'पिछले 22 सालों में गुजरात की जनता की सरकार नहीं चली है। गुजरात में 5-10 उद्योगपतियों की सरकार चली है।'

5. राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे देश में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया फेल हो गया लेकिन एक कंपनी रॉकेट की तरह आगे बढ़ी।' उन्होंने कहा, 'पूरा देश सुनना चाहता है, गुजरात सुनना चाहता है कि मोदी जी अमित शाह के बेटे जय शाह के बारे में क्या कहना चाहते हैं।'

और पढ़ें: पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ी, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

6. राहुल ने भारत से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपये बड़े उद्योगपतियों के माफ किए। उन्होंने कहा, 'जब किसान कर्जमाफी की बात करता है तो उसका कर्ज माफ नहीं किया जाता।'

7. अल्पेश ठाकोर ने जब 'जिंदाबाद' का नारा लगा रहे जनसमूह को शांत रहने को कहा, तब राहुल बोले, 'अल्पेशजी, आप इनलोगों को चुप रहने के लिए कहते हैं। लेकिन ये लोग कैसे चुप रह सकते हैं। मोदीजी ने इन्हें काफी परेशान किया है, इसलिए ये लोग अब चुप नहीं रह सकते।' उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि हार्दिक, जिग्नेश मेवानी (दलित नेता) भी चुप नहीं रह सकते। उन लोगों की भी अपनी आवाज है और यह कोई साधारण आवाज नहीं है। इसे खरीदा या दबाया नहीं जा सकता।'

8. राहुल ने कहा, 'नैनो के लिए 30-35 हजार कोरड़ एक कंपनी को दिये। इतने में गुजरात के किसान का कर्ज माफ हो जाता मगर आपने इनकी आवाज नहीं सुनी।'

9. भारत में चीन के सामानों की बिक्री पर राहुल ने कहा, 'हम जहां जाते हैं, कुछ भी खरीदते हैं उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा होता है। मोदी जी मेक इन इंडिया की बात करते हैं और गुजरात में आज 30 लाख बेरोजगार युवा है।'

10. राहुल ने कहा, 'कांग्रेस की पार्टी सब की पार्टी है। मैं यहां गुजरात के युवाओं के दिल में जो दर्द है वह मैं सुनने आया हूं। कांग्रेस की सरकार आएगी वह गुजरात की सरकार होगी। वह हर वर्ग की सरकार होगी।'

और पढ़ें: रिश्वतखोरी मामले पर कांग्रेस की मांग, SC का जज करे जांच

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी का जीएसटी के बहाने पीएम मोदी पर निशाना, कहा- यह 'गब्बर सिंह टैक्स' है
  • बीजेपी पर लगे खरीद-फरोख्त के आरोप पर राहुल ने कहा, पूरी दुनिया का पैसा लगा दो गुजरात की आवाज को दबाया नहीं जा सकता
  • गुजरात के पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा नेता अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर रैली को संबोधित कर रहे थे राहुल

Source : News Nation Bureau

Hardik Patel Gabbar Singh Tax rahul gandhi gandhinagar Rally alpesh thakor GST Gujarat Election 2017 highlights
      
Advertisment