/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/28/70-chhotubhai.jpg)
छोटूभाई वरसावा
गुजरात में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) से बागी विधायक छोटूभाई वसावा ने घोषणा कर दी है कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
छोटूभाई ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के बाद पत्रकारों से अपने निर्णय के बारे में घोषणा की। वह अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने से पहुंचे थे।
छोटूभाई गुजरात में जेडीयू के एकमात्र विधायक हैं और हाल में राज्य सभा चुनाव के दौरान 'किंगमेकर' के तौर पर उभरे थे।
दरअसल, छोटूभाई ने आखिरी लम्हे तक अपने पत्ते नहीं खोले थे कि वह किस गुट को वोट डालेंगे। हालांकि, बाद में सूत्रों के हवाले से यह कहा गया कि उन्होंने अहमद पटेल के लिए वोट डाला था।
Will contest election in alliance with Congress. Will work, fight & win: Chhotubhai Vasava, rebel JD(U) after meeting Rahul Gandhi #Gujaratpic.twitter.com/Z5sgIhq3S1
— ANI (@ANI) October 28, 2017
यह भी पढ़ें: हार्दिक का अल्टीमेटम, 3 दिसंबर तक आरक्षण पर रुख साफ करे कांग्रेस वरना...
छोटूभाई चुनाव से पहले भी अहमद पटेल के साथ खड़े नजर आए थे। गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए खेमे में जाने के बाद छोटूभाई वसावा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
छोटूभाई जेडीयू के टिकट पर 2007 और 2012 में झागड़िया सीट से विधायक चुने गए थे।
यह भी पढ़ें: पत्रकारों से बोले मोदी- 'एक दौर था जब हमें आपको खोजना पड़ता था'
HIGHLIGHTS
- राज्य सभा चुनाव में छोटूभाई साबित हुए थे 'किंगमेकर'
- दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान
- अशोक गहलोत के साथ राहुल गांधी से मिले छोटूभाई
Source : News Nation Bureau