लोग कोरोना वायरस से डरकर घरों के भीतर रहने का जोखिम नहीं उठा सकते: नितिन पटेल

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर हम लोगों को उनके कामकाज से दूर रखेंगे तो यह उनके और उनके परिवार के लिए नुकसानदेह साबित होगा

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर हम लोगों को उनके कामकाज से दूर रखेंगे तो यह उनके और उनके परिवार के लिए नुकसानदेह साबित होगा

author-image
Aditi Sharma
New Update
लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में गुजरात

नितन पटेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने लॉकडाउन के अगले चरण में और अधिक ढील देने का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं और लोग अब महामारी से डरकर घरों में बैठे रहने का जोखिम नहीं उठा सकते. पटेल ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार और अधिक ढील देने के पक्ष में है ताकि लॉकडाउन से प्रभावित लोग अपने काम-धंधे शुरू कर सकें. उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर हम लोगों को उनके कामकाज से दूर रखेंगे तो यह उनके और उनके परिवार के लिए नुकसानदेह साबित होगा.अगर यही हाल रहा तो इससे राज्य की आर्थिक हालत भी बिगड़ जाएगी.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं और पहले भी कुछ छूट दे चुकी है.' लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को खत्म हो जाएगा और केन्द्र सरकार के मुताबिक इसका अगला चरण नए रूप में सामने आएगा. पटेल ने संकेत दिए कि राज्य की भाजपा सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी रखते हुए लॉकडाउन में और अधिक ढील देने पर विचार कर रही है.

बता दें, गुजरात में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 9,600 मामले सामने आ चुके हैं. पटेल ने कहा, 'आर्थिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं. लोग अब कोरोना वायरस से डरकर से घर पर बैठने का जोखिम नहीं उठा सकते। हमारी सरकार की भी यही सोच है. यह लोगों को उनकी आजीविका कमाने में मदद करने का समय है.' 

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus corona corona news Corona Lockdown Nitin Patel
      
Advertisment