logo-image

गुजरात कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, वडोदरा अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि भरत सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे.

Updated on: 22 Jun 2020, 02:55 PM

वडोदरा:

गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें वडोदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि भरत सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi Corona : नारायणा में कन्टेनमैंट जोन के लोगों ने पुलिस पर बोला हमला

भरत सिंह सोलंकी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के बेटे हैं. वह यूपीए की सरकार के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वे साल 2004 से 2006 के बीच वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सचिव रह चुके हैं. उन्होंने गुजरात की आणंद लोकसभा सीट से 2004 और 2009 का चुनाव जीता था.