Gujarat Govt: गुजरात में राष्ट्रीय जनजातीय व्यापार मेले-2025, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया उद्घाटन

Gujarat Govt: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि कहा कि गुजरात के स्वंय सहायता समहूों, स्टार्टअप और कौशल विकास केंद्रों की मदद से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया.

Gujarat Govt: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि कहा कि गुजरात के स्वंय सहायता समहूों, स्टार्टअप और कौशल विकास केंद्रों की मदद से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat CM Bhupendra Patel Inaugurates Tribal Industry Fair in Surat

Bhupendra Patel (X@Bhupendrapbjp)

Gujarat Govt: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय व्यापार मेले-2025 का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल वाला मंत्र, इस मेले की मदद से प्रभावी ढंग से साकार होगा. सूरत जिले की अंबिका तालुका के वासराई में आयोजित हो रहा है. मेला 26 से 29 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सूरत जिले में सड़क और भवन विभाग के 858 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-उद्धाटन किया. 

Advertisment

जानें क्या बोले सीएम पटेल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मेला विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जनजातीय उद्योगों, कारीगरों, हस्तशिल्प और एमएसएमई के योगदान को नई दिशा देगा. जनजातीय समुदाय और सहायक संगठनों के सामूहिक प्रयासों से मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्देश्य व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए एक साझा मंच प्रदान किया है. 

मेले में 370 से अधिक स्टॉल

मेले में 370 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जिसमें 80 से अधिक जनजातीय व्यंजनों के स्टॉल, देश भर से 700 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी और MSME-केंद्रित व्यावसायिक वर्कशॉप शामिल हैं. ये आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करेगा. वित्त और शहरी विकास मंत्री कनुभाई देसाई, जनजातीय विकास मंत्री नरेश पटेल और राज्य मंत्री जयराम गामित भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.  

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया- गुजरात सीएम

सीएम ने कहा कि गुजरात के स्वंय सहायता समहूों, स्टार्टअप और कौशल विकास केंद्रों की मदद से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया. सीएम पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई दो लाख करोड़ की जनजाति कल्याण योजना के बारे में भी बताया. पीएम की इस योजना को सीएम पटेल जनजातीय समुदाय के विकास के लिए मार्गदर्शक बताया.

Gujarat govt.
Advertisment