/newsnation/media/media_files/2025/12/26/gujarat-cm-bhupendra-patel-inaugurates-tribal-industry-fair-in-surat-2025-12-26-23-28-13.jpg)
Bhupendra Patel (X@Bhupendrapbjp)
Gujarat Govt: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय व्यापार मेले-2025 का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल वाला मंत्र, इस मेले की मदद से प्रभावी ढंग से साकार होगा. सूरत जिले की अंबिका तालुका के वासराई में आयोजित हो रहा है. मेला 26 से 29 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सूरत जिले में सड़क और भवन विभाग के 858 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-उद्धाटन किया.
जानें क्या बोले सीएम पटेल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मेला विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जनजातीय उद्योगों, कारीगरों, हस्तशिल्प और एमएसएमई के योगदान को नई दिशा देगा. जनजातीय समुदाय और सहायक संगठनों के सामूहिक प्रयासों से मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्देश्य व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए एक साझा मंच प्रदान किया है.
સુરત જિલ્લાના વસરાઈ ખાતે આદિવાસી ઉદ્યોગ મેળાના શુભારંભ પ્રસંગે, રાજ્ય સરકારના માર્ગ અને મકાન વિભાગના સુરત, તાપી, ડાંગ, વલસાડ અને નવસારી વિસ્તારના કુલ ₹162.13 કરોડના કામોનું ખાતમુહૂર્ત તથા સુરત જિલ્લાના કુલ ₹653 કરોડના 8 કામોનું ભૂમિપૂજન કર્યું.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 26, 2025
જનસુખાકારી માટે સુદ્રઢ… pic.twitter.com/0WGOSA3WiC
मेले में 370 से अधिक स्टॉल
मेले में 370 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जिसमें 80 से अधिक जनजातीय व्यंजनों के स्टॉल, देश भर से 700 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी और MSME-केंद्रित व्यावसायिक वर्कशॉप शामिल हैं. ये आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करेगा. वित्त और शहरी विकास मंत्री कनुभाई देसाई, जनजातीय विकास मंत्री नरेश पटेल और राज्य मंत्री जयराम गामित भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया- गुजरात सीएम
सीएम ने कहा कि गुजरात के स्वंय सहायता समहूों, स्टार्टअप और कौशल विकास केंद्रों की मदद से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया. सीएम पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई दो लाख करोड़ की जनजाति कल्याण योजना के बारे में भी बताया. पीएम की इस योजना को सीएम पटेल जनजातीय समुदाय के विकास के लिए मार्गदर्शक बताया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us