/newsnation/media/media_files/2025/12/04/gujarat-cm-explains-benefits-of-hosting-commonwealth-games-2030-2025-12-04-12-14-27.jpg)
Gujarat CM Bhupendra Patel
गुजरात के अहमदाबाद में Rising Gujarat कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित सरकार के शीर्ष नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश की विकास यात्रा, प्रदेश की उपलब्धियों और प्रदेश की भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से बात की गई. कार्यक्रम में प्रदेश के विकास मॉडल, तेजी से बदलता औद्योगिक परिदृश्य और आधुनिक तकनीकों में गुजरात की बढ़ती भूमिका पर अधिक फोकस रहा.
जानें कार्यक्रम में क्या बोले गुजरात के सीएम
सीएम पटेल ने इस बारे में एक पोस्ट भी साझा किया. एक्स पर उन्होंने कहा कि राइजिंग गुजरात कार्यकम में शामिल होकर राज्य के विकास कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर बात करने का मौका मिला. उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है. गुजरात अब ग्रीन एनर्जी और सेमिकंडक्टर जैसे भविष्य के अहम क्षेत्रों में भी देश के नेतृत्व को संभाल रहा है.
અમદાવાદ ખાતે ન્યૂઝ 18 ગુજરાતી દ્વારા આયોજિત Rising Gujarat કાર્યક્રમમાં ઉપસ્થિત રહી રાજ્યના વિકાસ કાર્યો, સિદ્ધિઓ તેમજ ભવિષ્યલક્ષી આયોજન અંગે સંવાદ સાધવાનો અવસર મળ્યો.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 3, 2025
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના નેતૃત્વમાં ગુજરાત વીજળી, પાણી, શિક્ષણ અને આરોગ્ય જેવા પાયાના… pic.twitter.com/9t0nj6bOY4
सीएम ने आगे कहा कि बहुआयामी विकास के दम पर हमने देश और दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है. इसी प्रगति के वजह से गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी सौंपी गई है. ये राइजिंग गुजरात की क्षमता और सामर्थ को दिखाता है.
વર્ષ 2047 સુધીમાં વિકસિત ભારતના નિર્માણના સંકલ્પને સાકાર કરવામાં 'સંકલ્પથી સિદ્ધિ'ના મંત્ર સાથે ગુજરાત અગ્રેસર બને તે માટે ટીમ ગુજરાતની પ્રતિબદ્ધતા વ્યક્ત કરી.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 3, 2025
આ અવસરે સૌને પાણી અને પર્યાવરણ અંગે જાગૃત બનીને તેના સંરક્ષણ માટે તેમજ સ્વદેશી અપનાવવા માટે અનુરોધ કર્યો. pic.twitter.com/5sslP1ZSj8
कॉमनवेल्थ से गुजरात को मिलेगा बूस्ट
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर गुजरात के सीएम ने कहा कि ये उपलब्धि सिर्फ गुजरात के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन की वजह से गुजरात का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन के क्षेत्र को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us