Gujarat: CM पटेल के नेतृत्व में शहरी विकास को नई रफ्तार, नवसारी नगर निगम में वॉटर-ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए 112 करोड़ रुपये पास

Gujarat: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने नवसारी नगर निगम द्वारा 112 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति और ड्रेनेज परियोजना शुरू की गई है.

Gujarat: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने नवसारी नगर निगम द्वारा 112 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति और ड्रेनेज परियोजना शुरू की गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat CM Bhupendra Patel Inaugurates Tribal Industry Fair in Surat

Bhupendra Patel, Gujarat CM

गुजरात सरकार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में पूरे गुजरात में शहरी विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है. राज्य के नागरिकों के लिए ईज ऑफ लिविंग को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. शहरी विकास के साथ-साथ सरकार नए जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई, सड़कें और साफ-सफाई जैसी जरूरी नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाती है.  गुजरात सरकार ने ये सारी बातें एक प्रेस रिलीज में कही है.  

Advertisment

प्रेस रिलीज के अनुसार, नवसारी नगर निगम ने 112 करोड़ रुपये के निवेश से एक पानी की सप्लाई और ड्रेनेज प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है. एक जनवरी 2025 को नवसारी नगर निगम का गठन हुआ था, जिसमें पूर्व नवसारी विजालपोर नगर पालिका क्षेत्र के साथ-साथ चार पड़ोसी गांव (दांतेज, धारागिरी, हंसापुर, एरू) को शामिल किया गया था. बाहरी इलाके लंबे वक्त से पीने के साफ पानी और सही ड्रेनेज इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे थे. 

विकास के लिए 112 करोड़ रुपये पास

प्रभावित इलाकों की इन्हीं चिंताओं को दूर करने के लिए नवसारी नगरनिगम ने इन इलाकों में अनुमानित 112 करोड़ रुपये की लागत से पानी की सप्लाई और ड्रेनेज नेटवर्क बनाने का काम शुरू किया है. प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम चरणबद्ध तरीके से इंफ्रा विकसित करेगा, जिसमें वॉटर सप्लाई, ओवरहेड टैंक, अंडरग्राउंड सम्प, ड्रेनेज पाइपलाइन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन शामिल हैं.

रिलीज के अनुसार, पीने के पानी की उपलब्धता और सीवेज निपटान से संबंधित चुनौतियों के दूर होने से 25,000 से ज्यादा निवासियों को काफी राहत मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी.

शहरी विकास वर्ष मनाया जाएगा

प्रेस रिलीज की मानें तो 2005 में, तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला 'शहरी विकास वर्ष' मनाया था. उन्होंने पूरे गुजरात में शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए कई पहल शुरू की थीं. पीएम मोदी के इसी विजन को गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आगे बढ़ा रहे हैं.  

Gujarat govt.
Advertisment