logo-image
Live

'टीम भूपेंद्र' ने ली शपथ, बनाए गए 24 नए मंत्री, शाम को कैबिनेट की पहली बैठक

गुजरात में मिशन 2022 के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल की टीम तैयार हो गई है. गुरुवार यानी आज भूपेंद्र सरकार के 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. गवर्नर आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्री हैं और बाकी 14 राज्य मंत्री को शपथ दिलाई.

Updated on: 16 Sep 2021, 04:30 PM

नई दिल्ली :

गुजरात में मिशन 2022 के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल की टीम तैयार हो गई है. गुरुवार यानी आज भूपेंद्र सरकार के 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. गवर्नर आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्री हैं और बाकी 14 राज्य मंत्री को शपथ दिलाई. 13 सितंबर को भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ली थी. खास बात ये रही कि शपथ ग्रहण समारोह से कुछ देर पहले विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया. राजेंद्र त्रिवेदी को सरकार में मंत्री बनाया गया है. माना जा रहा है कि वो सरकार में नंबर दो पर विराजमान होंगे. राजेंद्र त्रिवेदी की जगह निमा आचार्य को विधानसभा स्पीकर बना दिया गया है.  वहीं कैबिनेट में विजय रूपाणी के दौरान मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है. भूपेंद्र पटेल की टीम में सब नए चेहरे को मौका दिया गया है. 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

24 नए मंत्रियों की लिस्ट

भूपेंद्र पटेल की टीम में 24 चेहरे को शामिल किया गया है. 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई. 


1.    राजेंद्र त्रिवेदी
2.    जितेंद्र वघानी
3.    ऋषिकेश पटेल
4.    पूर्णश कुमार मोदी
5.    राघव पटेल
6.    उदय सिंह चव्हाण
7.    मोहनलाल देसाई
8.    किरीट राणा
9.    गणेश पटेल
10.    प्रदीप परमार
11.    हर्ष सांघवी
12.    जगदीश ईश्वर
13.    बृजेश मेरजा
14.    जीतू चौधरी
15.    मनीषा वकील
16.    मुकेश पटेल
17.    निमिषा बेन
18.    अरविंद रैयाणी
19.    कुबेर ढिंडोर
20.    कीर्ति वाघेला
21.    गजेंद्र सिंह परमार
22.    राघव मकवाणा
23.    विनोद मरोडिया
24.    देवा भाई मालव

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

गजेन्द्र सिंह परमार, राघव पटेल , विनुभाई मोरडिया, देवा भाई मालम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. 

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

मुकेश पटेल, अरविंद रैयाणी, निमिषा, कुबेर ढिंडोर, कीर्तिसिंह झाला ने मंत्री पद की शपथ ली. 

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

मनीषा वकील, बृजेश मेरजा, हर्ष सांघवी, जीतू भाई  वाघाणी और मोहन भाई डोडिया मंत्री पद की शपथ ली. 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

मुकेश सिंह चौहान, नरेश पटेल, अर्जुन सिंह चौहान, राघवजी , कनु देसाई, किरीट राणा ने मंत्री पद की शपथ ली. 

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

पांच मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली. राजेंद्र त्रिवेदी ने शपथ ली. जीतू वाघानी ने ली शपथ. भुनेश मोदी ने शपथ ली. राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल ने ली शपथ.


calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 4.30 बजे पहली कैबिनेट बैठक होगी. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

राज्यपाल आचार्य देवव्रत मंच पर पहुंचे. सभी ने किया अभिनंदन . 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

2 महिला मंत्रीमंडल में होंगे शामिल

मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले विधायक पहुंचे. दो महिलाएं भी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल. नितिन पटेल मंच पर पहुंचे. 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा.

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

रुपाणी टीम का पत्ता साफ!

गुजरात में अब से कुछ देर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है. अभी तक करीब 20 नाम सामने आ चुके हैं, जिनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

इन विधायकों के पास गए फोन

मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले  विधायकों के नाम सामने आए हैं. इन सभी के पास मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन चले गए हैं. आज शपथ ग्रहण समारोह. 


जीतू वाघणी , भावनगर पश्चिम  
मोहनभाई डोडिया , महुवा (सूरत)
ऋषिकेश पटेल , विसनगर 
गजेन्द्रसिंह परमार, (प्रान्तिज) 
विनुभाई मोरडिया , कतारगाम (सूरत)
मनीषा वकील, (वड़ोदरा सिटी)
अरविन्द रैयानी , (राजकोट पूर्व) 
हर्ष संघवी , मजूरा (सूरत) 
देवा मालम , (केशोद) 
जगदीश पांचाल , (निकोल)
कुबेर डिंडोर , (संतरामपुर)
कनुभाई देसाई , (पारडी)
प्रदीप परमार , असावा 
कीर्तिसिंह झाला , कांकरेज 
राघवजी पटेल, जामनगर ग्रामीण 
आर सी मकवाना महुवा (भावनगर)
नरेश पटेल, गणदेवी 
जीतू चौधरी , कापरड़ा 
बृजेश मेरजा , मोरबी

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद के निकोल से जगदीश पंचाल के पास मंत्री पद की शपथ लेने के लिए गया फोन. 


calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

मंत्री पद की शपथ लेने के लिए विधायकों के पास जाने लगे फोन

मंत्री पद की शपथ लेने के लिए गुजरात के विधायकों को फोन आना शुरू. मथुरा से हर्ष संघवी, गण देवी से नरेश पटेल और मोरबी से बृजेश मेरजा को फोन आया.


calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

नए मंत्रिमंडल पर बैठक शुरू

गुजरात में नए मंत्रिमंडल को लेकर गुजरात प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और सीएम भूपेंद्र पटेल के बीच बैठक जारी. सुबह से हो रही बैठक. पार्टी अपने निर्णय पर अड़ी हुई है कि आने वाले मंत्रिमंडल में सभी नए और सभी समाज के चेहरों को मौका दिया जाएगा. जिसकी वजह से पुराने मंत्रियों में नाराजगी है. राजकोट और पाटन जैसे जगह से समर्थकों की नाराजगी भी सामने आई है.