/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/24/gujarat-budget-2023-26.jpg)
Gujarat Budget 2023( Photo Credit : फाइल पिक)
Gujarat Budget 2023 LIVE: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ( Gujarat Finance Minister Kanubhai Desai ) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. 3.01 लाख करोड़ रुपए के बजट में इंफ्रा व टूरिज्म में ज्यादा फोकस रखा गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार राज्य के किसानों की बेहतरी को लेकर काम कर रही है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से गांधीनगर में शुरू हुआ. बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की गई हैं.
Live: FM Shri @KanuDesai180 presents State Budget 2023-24 in Gujarat Assembly #અમૃતકાળમાં_અગ્રેસર_ગુજરાતhttps://t.co/5y2Cj7gIe7
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) February 24, 2023
बजट कुनभाई देसाई ने वन-पर्यावरण विभाग के लिए 2 हजार 63 करोड़ रुपये की व्यवस्था का एलान किया. जबकि, उद्योग और खान विभाग के लिए भी इस बजट में 8 हजार 589 करोड़ रुपए का प्रावधान है. किसानों और कृषि की बात करें तो बजट में कृषि किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के लिए 21 हजार 605 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
Source : News Nation Bureau