Gujarat Govt: गुजरात बना इंटरनेशनल री-इंश्योरेंस कंपनियों की पहली पसंद, Saudi Re ने GIFT City में खोला अपना ब्रांच

Gujarat Govt: गुजरात सरकार की दूरदर्शी नीतियों की वजह से सऊदी अरब की अग्रणी Saudi Reinsurance Company (Saudi Re) गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में अपनी नई शाखा शुरू कर रही है.

Gujarat Govt: गुजरात सरकार की दूरदर्शी नीतियों की वजह से सऊदी अरब की अग्रणी Saudi Reinsurance Company (Saudi Re) गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में अपनी नई शाखा शुरू कर रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat Becomes Top Choice for International Re-Insurance Firm as Saudi Re Opens Branch in GIFT City

Gift City (Wikipedia)

Gujarat Govt: गुजरात सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व और अनुकूल नीतियों का परिणाम फिर से सामने आ गया है. गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में सऊदी अरब की री-इंश्योरेंस कंपनी Saudi Reinsurance Company (Saudi Re) ने अपनी नई शाखा की शुरुआत की है. भारतीय और सऊदी नियामक संस्थाओं से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद भारत में ये शाखा शुरू हुआ है. Saudi Re की शाखा के वजह से वैश्विक वित्तीय केंद्र में गिफ्ट सिटी की साख और मजबूत हो गई है. 

Advertisment

इस खास मौके पर Saudi Re के सीईओ अहमद अल-जबर ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण बाजार है. गिफ्ट सिटी में ब्रांच शुरू करना उनके वैश्विक विस्तार की दिशा में अहम कदम है. उन्होंने बताया कि ये पहल भारत-सऊदी आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयां देगा. री-इंश्योरेंस वाले क्षेत्र में Saudi Re हाई क्वालिटी की सुविधाएं देगा. 

गिफ्ट सिटी बन रही पसंदीदा गंतव्य

गुजरात सरकार द्वारा विकसित गिफ्ट सिटी आज इंटरनेशनल वित्तीय संस्थाओं के लिए बहुत पसंदीदा गंतव्य बनती जा रही है. ये बीमा और री-इंश्योरेंस क्षेत्र में हाल में हाल में लागू हुए नए भारतीय नियमों के तहत स्थानीय कंपनियों और इंटरनेशनल कंपनियों की शाखाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इसका लाभ गुजरात को मिल रहा है. 

Saudi Re एशियाई बाजार को अहम मानती है

Saudi Re की मानें तो वह एशियाई बाजार को अपने विकास का प्रमुख आधार मानती है, जिसका केंद्र भारत है. कंपनी का लक्ष्य दुनिया की टॉप-50 री-इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल होना है. इंटरनेशनल रेटिंग, वैश्विक उपस्थिति और मजबूत पूंजीकरण के साथ Saudi Re का गिफ्ट सिटी में आना गुजरा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. 

गुजरात सरकार की नीतियों का फल

Saudi Re का गुजरात में आना, गुजरात सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रैंडली नीतियों और इटंरनेशनल लेवल के इन्फ्रांस्ट्रक्चर प्रदेश को वित्तीय और निवेश हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.  

Gujarat govt.
Advertisment