गुजरात बना सौर ऊर्जा का केंद्र, पीएम सूर्य घर योजना में सबसे अधिक 34 प्रतिशत का योगदान

गुजरात में 11 मई 2025 तक 3.36 लाख सोलर रूफटॉप पैनल्स स्थापित हुए है, 3.03 लाख उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की ओर से मिली ₹2362 करोड़ की सब्सिडी. 

गुजरात में 11 मई 2025 तक 3.36 लाख सोलर रूफटॉप पैनल्स स्थापित हुए है, 3.03 लाख उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की ओर से मिली ₹2362 करोड़ की सब्सिडी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
solar panel update

solar panel Photograph: (social media)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गुजरात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नीतिगत दृढ़ता, प्रशासनिक कुशलता और जनसहभागिता का समन्वय किसी भी योजना को राष्ट्रीय सफलता में बदल  सकता है. सीएम भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 तक निर्धारित 3.05 लाख सोलर रूफटॉप पैनल्स के इन्स्टॉलेशन्स का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लिया है.  

Advertisment

सोलर पैनल्स इन्स्टॉलेशन में देश में सबसे आगे गुजरात

राज्य सरकार की संस्था गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) की ओर से सामने आए आंकड़ों के अनुसार, 11 मई 2025 तक गुजरात में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3.36 लाख सोलर रूफटॉप पैनल्स स्थापित किए गए हैं. ये पूरे देश में सबसे अधिक हैं. इस योजना के बेहतरीन कार्यान्वयन के कारण आज गुजरात सोलर रूफटॉप इन्स्टॉलेशन्स में देश में अकेले 34 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. यह उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत गुजरात के 3.03 लाख उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की ओर से 2362 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है. 

इस योजना की सफलता में देश के टॉप पांच राज्यों में पहले नंबर पर गुजरात, महाराष्ट्र 1.89 लाख सोलर रूफटॉप पैनल इंस्टॉलेशंस के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश 1.22 लाख इंस्टॉलेशंस के  साथ तीसरे स्थान पर है. केरल 95 हजार इंस्टॉलेशंस के साथ चौथे स्थान पर और राजस्थान 43 हजार इंस्टॉलेशंस के साथ पांचवे स्थान पर है.

1284 मीट्रिक टन कोयले की हुई बचत

GUVNL के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत स्थापित 3.36 लाख सोलर रूफटॉप सिस्टम से 1232 मेगावाट से अधिक ऊर्जा उत्पन हुई. ये परंपरागत बिजली उत्पादन के 1834 मिलियन यूनिट के बराबर है. अगर इतनी की ऊर्जा कोयला आधारित संयंत्रों से उत्पन्न की जाती तो करीब 1284 मीट्रिक टन कोयले की खपत होती. इस बचत के कारण वातावरण में 1504 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन से भी बचाव हुआ है.

क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजाना?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत फरवरी 2024 में पीएम नरेन्द्र मोदी की आरे से शुरू की गई थी. योजना के तहत नागरिकों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के साथ-साथ 3 किलोवाट तक की प्रणाली पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के लिए कोई भी छत वाला घर मालिक पात्र है. आवेदन की प्रक्रिया सरल और पूरी तरह ऑनलाइन है, ?https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

जनसहभागिता के सहयोग से गुजरात बना श्रेष्ठ

गुजरात में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की अभूतपर्व सफलता के पीछे न केवल प्रशासन की दूरदर्शी कार्यप्रणाली की अहम भूमिका रही है. यहाँ की जागरूक जनता और स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी ने भी अहम योगदान दिया है. राज्य सरकार ने गांव-गांव और शहर-शहर व्यापक जनजागरण अभियान चलाकर नागरिकों को योजना के लाभ से परिचय कराया. आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. यही समन्वित और समर्पित प्रयास आज गुजरात को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित कर रहे हैं.

Gujrat Solar Energy News Solar Energy
      
Advertisment