Gujarat: ATS का कृषि फार्म पर छापा, 63KG ड्रग के साथ 5 लोग गिरफ्तार

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने वडोदरा जिले के एक गांव में स्थित एक कृषि फार्म पर छापेमारी की है. बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि जिले के सिंधरोत गांव में एक दवा निर्माण यूनिट चल रही थी. जहां से टीम ने 63 किलो मेफ्रेडोन और 478 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया है. इस दौरान पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.  रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने दवाओं और कच्चे माल की शुद्धता की पुष्टि की है.

author-image
IANS
एडिट
New Update
Gujarat Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने वडोदरा जिले के एक गांव में स्थित एक कृषि फार्म पर छापेमारी की है. बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि जिले के सिंधरोत गांव में एक दवा निर्माण यूनिट चल रही थी. जहां से टीम ने 63 किलो मेफ्रेडोन और 478 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया है. इस दौरान पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.  रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने दवाओं और कच्चे माल की शुद्धता की पुष्टि की है.

Advertisment

एटीएस के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंधरोत गांव में मंगलवार रात छापेमारी की गई थी. गांव में अस्तबल के नाम पर एक छोटी इकाई बनाई गई थी. जिसमें बीते एक महीने से मेफ्रेडोन का निर्माण किया जा रहा है.

पुलिस ने 63 किलोग्राम मेफ्रेडोन और 478 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य का 80 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया है. इस दौरान टीम ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया. इनके बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान सौमिल पाठक, शैलेश कटारिया, विनोद निजामा, सफी उर्फ जगी मिस्कन दीवान और भरत चावड़ा के रूप में की गई है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Vadodra news gujarat Gujarat ATS 63KG drug
      
Advertisment